उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा अवैध बूचड़खानों पर नकेल कसने का असर देश के दूसरे राज्यों में भी देखने को मिल रहा है. मंगलवार को झारखंड में अवैध बूचड़खानों को 72 घंटे के अंदर बंद करने का आदेश दिया गया. इसके अलावा नवरात्र भी शुरू हो गए हैं, जिसके कारण देश के कई शहरों में मीट की दुकान बंद करने पर जोर दिया जा रहा है.
इसी सिलसिले में एक नया मामला हरियाणा से देखने को मिल रहा है. गुरुग्राम में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मीट की दुकानों के मालिकों को नवरात्रि और मंगलवार को बंद रखने को कहा है.
बीजेपी वाले 4 अन्य राज्यो में पड़ रहा योगी इफेक्ट, बंद हो रहे अवैध बूचड़खाने
यूपी के नक्शेकदम पर चलते हुए मंगलवार को झारखंड सरकार ने भी 72 घंटों के अंदर अवैध बूचड़खानों को बंद करने को कहा. इसके बाद तो मानो योगी इफेक्ट और बढ़ गया हो. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी शासित राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी इसका असर दिखा.
हरिद्वार में 3 मीट की दुकानें सील कर दी गईं और रायपुर में 11 और इंदौर में एक दुकान बंद की गई. जयपुर में लगभग 4 हजार अवैध दुकाने और बूचड़खाने अप्रैल से सिविक कॉर्पोरेशन की मदद से बंद करने का ऐलान किया गया है. जबकि 4000 में से 950 मीट विक्रेताओं ने दावा किया है कि उनकी दुकानें लीगल हैं लेकिन कॉर्पोरेशन ने आगे लाइसेंस रिन्यू करने से मना कर दिया.
यह भी पढ़ें: तस्वीरों में: योगीराज में नोएडा के मीट बेचने वालों का हाल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)