MCD इलेक्शन में मिली जीत पर मोदी ने जताया दिल्ली वालों का आभार
दिल्ली एमसीडी इलेक्शन में बीजेपी की प्रचंड जीत पर पीएम मोदी ने दिल्ली की जनता को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर बीजेपी के प्रति विश्वास जताने के लिए दिल्ली की जनता का आभार जताया है और दिल्ली बीजेपी टीम को जीत की बधाई दी है.
एमसीडी इलेक्शनः नतीजे अबतक
- साउथ MCD में अब तक BJP ने 41, AAP ने 5 और कांग्रेस ने 7 सीटें जीती.
- नॉर्थ MCD में अब तक BJP ने 35, AAP ने 15 और कांग्रेस ने 11 सीटें जीती.
- ईस्ट MCD में अबतक BJP ने 27 सीटें, जबकि AAP और कांग्रेस ने अब तक 6-6 सीटों पर जीत दर्ज की है.
जीत का जश्न नहीं मनाएगी बीजेपीः मनोज तिवारी
दिल्ली के एमसीडी इलेक्शन में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने पर दिल्ली बीजेपी चीफ मनोज तिवारी ने दिल्ली वासियों को बधाई दी है. हालांकि उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सुकमा में हुए नक्सली हमले की वजह से बीजेपी इस जीत का जश्न नहीं मनाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस जीत को नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को समर्पित करती है.
तिवारी ने कहा कि बीजेपी को दिल्ली एमसीडी इलेक्शन में पहली बार इतनी बड़ी जीत मिली है. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली की जनता के भरोसे पर खरे उतरेंगे.
MCD में AAP की हार पर बोले अन्नाः मेरे बताए रास्ते पर नहीं चले केजरीवाल
दिल्ली एमसीडी इलेक्शन में आम आदमी पार्टी की हार पर अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक गुरू माने जाने वाले अन्ना हजारे का बयान आया है. उन्होंने कहा कि सत्ता की कुर्सी मिलने के बाद सिर्फ सत्ता ही दिखती है. उन्होंने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल मेरे बताए रास्ते पर नहीं चले. मैंने उन्हें जनता के लिए काम करने की सलाह दी थी. लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मानी.’ अन्ना ने कहा कि अरविंद ने उनकी बात नहीं मानी इसी वजह से उन्हें हार मिली.