ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरभजन को आया गुस्सा जब जेट एयरवेज के पायलट ने कहा ‘ब्लडी इंडियन’

हरभजन से पहले बाहुबली-2 के प्रोड्यूसर शोबु यरलागड्डा ने भी एमिरेट्स की फ्लाइट में रेसिस्ट कमेंट करने का आरोप लगाया.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जेट एयरवेज के एक पायलट पर नस्लवादी टिप्पणी और एक महिला के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है.

हरभजन सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि

जेट एयरवेज के एक पायलट बर्नाड होसलिन ने नस्लवादी टिप्पणी करते हुए मेरे साथ मौजूद भारतीयों को ब्लडी इंडियन कहते हुए विमान से निकल जाने को कहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरभजन ने आगे लिखा,

पायलट ने न सिर्फ नस्लवादी टिप्पणी की बल्कि एक महिला के साथ मारपीट और दिव्यांग शख्स के साथ अभद्र टिप्पणी की.
हरभजन से पहले बाहुबली-2 के प्रोड्यूसर शोबु यरलागड्डा ने भी एमिरेट्स की फ्लाइट में रेसिस्ट कमेंट करने का आरोप लगाया.

हरभजन सिंह ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

इस पूरे मामले पर जेट एयरवेज की तरफ से सफाई आई है. जेट एयरवेज की तरफ से कहा गया है कि शिकायत मिलने के बाद इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

0

बाहुबली केप्रोड्यूसर ने भी लगाया आरोप


इससे पहले बाहुबली-2 के प्रोड्यूसर शोबु यरलागड्डा ने भी एमिरेट्स की फ्लाइट में रेसिस्ट कमेंट करने का आरोप लगाया है. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि वो एमिरेट्स की फ्लाइट संख्या ईके 526 से हैदराबाद जा रहे थे. गेट नंबर बी 4 पर जो स्टाफ़ मौजूद था वो काफी अभद्र था और टीम को बिना बात परेशान किया था. खराब नजरिया और सर्विस.

उन्होंने ये भी लिखा कि एयरलाइन का एक स्टाफ नस्लवादी बातें कर रहा था. मैं हमेशा एयरलाइन से उड़ता हूं. ये पहली बार है जब ऐसा हुआ है. शोबु के ट्वीट के बाद एयरलाइन ने माफी मांगते हुए उनसे पूरी जानकारी मांगी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×