ADVERTISEMENTREMOVE AD

सत्य के साथ होगी विधानसभा सत्र की शुरुआत: केजरीवाल

कपिल मिश्रा ने कहा- कल मंगलवार को सीबीआई को सौंपेंगे सबूत

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के आरोपों के बाद पहली बार सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है, ‘’जीत सत्य की होगी. कल दिल्ली विधान सभा के विशेष सत्र से इसकी शुरुआत’’

माना जा रहा है कि मंगलवार को विधानसभा सत्र के दौरान केजरीवाल अपने पर लगे आरोपों पर जवाब दे सकते हैं.

इससे पहले सोमवार को दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने एक बार फिर पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह साढ़े 11 बजे वह सीबीआई को सारे सबूत सौंप देंगे.

कपिल के इन आरोपों के बाद उन्हें आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया.

केजरीवाल के साढ़ू के लिए 7 एकड़ की डील

रविवार को कपिल मिश्रा ने कहा था कि सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल के रिश्तेदार के लिए एक डील कराई थी. जिसमें 50 करोड़ रुपये का हेरफेर था. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मिश्रा ने बताया कि दरअसल ये डील केजरीवाल के साढ़ू के लिए की गई थी.

दिल्ली के छतरपुर में केजरीवाल के साढ़ू को सत्येंद्र जैन ने सात एकड़ की जमीन दिलाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्नैपशॉट

कपिल मिश्रा के नए आरोपः

  • पंजाब चुनाव में दारू, पैसा, लड़की का इस्तेमाल
  • मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है
  • केजरीवाल के करीबी दे रहे हैं धमकी
  • आप में 4-5 लोग करते हैं भ्रष्टाचार
  • एमसीडी चुनाव में टिकट बांटने में हुआ पैसे का लेनदेन
  • PAC की बैठक में मुझे पार्टी से निकालने की तैयारी

कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल को पार्टी से निकालने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि यह जनता की बनाई पार्टी है, इसलिए मुझे पार्टी से कोई नहीं निकाल सकता है.

सीबीआई को सौंपूंगा सारे सबूत

कपिल मिश्रा ने ताजा खुलासा करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मेरे सामने अपने घर के अंदर सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये लिये. उन्होंने कहा कि इसके अलावा जो डिटेल जांच को प्रभावित कर सकती है, वो सारी डिटेल सील बंद लिफाफे में मंगलवार सुबह 11:30 बजे सीबीआई के दफ्तर में जाकर दूंगा. एफआईआर दर्ज कराऊंगा और गवाह भी बनूंगा.

कपिल मिश्रा ने कहा कि पार्टी नेता संजय सिंह ने मुझ पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि मैं पूरे देश को बताना चाहता हूं कि सत्येंद्र जैन ने मुझे खुद बताया था कि जमीन की डील के लिए 50 करोड़ रुपये, छतरपुर में फॉर्म हाउस की डील और पीडब्ल्यूडी के दस करोड़ रुपये के फर्जी बिलों को सही साबित करने का काम अरविंद केजरीवाल के साढ़ू के लिए किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP नहीं छोड़ूंगा, BJP नहीं जाऊंगा

मिश्रा ने कहा कि वह बीजेपी में कभी नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं संजय सिंह और केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि वो सबूत लेकर आएं और साबित करें कि मैं बीजेपी के संपर्क में हूं. उन्होंने कहा कि जो भी केजरीवाल या आम आदमी पार्टी पर सवाल उठाता है उसे बीजेपी और मोदी का एजेंट बता दिया जाता है.

मिश्रा ने कहा कि मैं कभी आम आदमी पार्टी नहीं छोड़ूंगा. उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी से निकालने के लिए पीएसी की बैठक बुलाई गई है. मैं चुनौती देता हूं कि मुझे पार्टी से निकालकर दिखाएं. उन्होंने कहा कि बंद कमरे में मुझे निकालने का फैसला हुआ तो मैं फैसला नहीं मानूंगा. जनता की बनाई पार्टी में सारे फैसले जनता लेगी.

मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने कहा, ' मैं केजरीवाल के टटपुजियों से कहना चाहता हूं कि मैं इन धमकियों से डरने वाला नहीं हूं. मैं सच की लड़ाई लड़ रहा हूं, भ्रष्टाचार के खलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं. डंके की चोट पर लड़ रहा हूं. मैं डंके की चोट पर लड़ाई लड़ता रहूंगा.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब और MCD चुनाव में चला पैसा

कपिल मिश्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके मोर्चा खोलने के बाद कई लोग उन्हें फोन कर जानकारी दे रहे हैं कि कैसे पंजाब चुनाव के दौरान फार्म हाउस से दारू, पैसे और लड़की से टिकटों का धंधा किया गया. उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों ने बताया कि पंजाब चुनाव के लिए टिकट वितरण के दौरान पैसे लिए गए. मिश्रा ने कहा कि अमेरिका से भी लोगों ने बताया है कि संजय सिंह के रिश्तेदार अमेरिका में टिकटों के लिए पैसों की डील करते थे.

कपिल ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी कभी नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी में चार पांच लोग भ्रष्टाचार करते हैं, उनके खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. सबूत इकट्ठे करूंगा और इन चार-पांच लोगों को छोड़ूंगा नहीं. कपिल मिश्रा ने letscleenaap@gmail.com जारी कर लोगों से सबूत भेजने की अपील की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मानसिक संतुलन खो बैठे हैं: सतेंद्र जैन

सीएम केजरीवाल और खुदपर लगे आरोपों को लेकर सतेंद्र जैन ने कपिल मिश्रा पर पलटवार किया है. सतेंद्र जैन ने कहा, ‘’कपिल झूठ बोल रहे हैं. मैं 5 मई को केजरीवाल से मिलने सीएम आवास पर नहीं गया था और इसे मैं साबित कर सकता हूं.’’

जैन ने कहा कि कपिल मिश्रा अपना दिमागी संतुलन खो बैठे हैं और निराधार आरोप लगा रहे हैं. अगर उनके पास कोई सबूत हो तो वो पेश करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं भ्रष्टाचार के खिलाफ देशभर में आंदोलन चलाने वाले अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार करने वाले मंत्रियों को फांसी देने की मांग की है.

बता दें कि अरविंद केजरीवाल और अन्ना हजारे भ्रष्टाचार के खिलाफ चले आंदोलन में एक साथ थे. बाद में केजरीवाल ने पार्टी बना ली थी जिसका अन्ना हजारे ने विरोध किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×