भारत और पाकिस्तान के रिश्ते तल्ख होते जा रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण है हमारे सामने है. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) कराची-मुंबई फ्लाइट को अनिश्चितकाल के लिए रोकने वाली है. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक पीआईए कराची से मुंबई की इस उड़ान को सोमवार से बंद कर रहा है.
ये फ्लाइट भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली इकलौती डायरेक्ट फ्लाइट है, क्योंकि कोई भी भारतीय कंपनी पाकिस्तान में अपनी सेवाएं मुहैया नहीं कराती है.
क्या है इस फैसले की वजह?
इससे पहले आवाजाही की रोक के लिए 15 मई की तारीख रखी गई थी, लेकिन पीआईए ने अपना फैसला बदल लिया. इस रूट पर वीजा न मिलने की वजह से यात्रियों की संख्या लगातार घटती जा रही थी, इस कारण ये फैसला किया गया है.
5 मई को पीआईए ने घोषणा की थी कि वो मुंबई-कराची हवाई सेवा बंद कर रही है. 11 मई से कराची-मुंबई हवाई सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी. जानकारों का कहना है कि दोनो देशों के बीच सीमा पर बढ़ रहा विवाद इसकी मुख्य वजह है.
हालांकि पीआईए के प्रवक्ता दानियाल गिलानी ने यह स्पष्ट कर दिया कि वाणिज्यिक कारणों के चलते इस उड़ान को रद्द करने का प्रस्ताव है, दोनों देशों के तनाव की वजह से नहीं.
(स्रोत: Indian Express)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)