ADVERTISEMENTREMOVE AD

SBI ने होम लोन किया सस्ता, 9 मई से लागू हुई नई दरें

स्टेट बैंक ने सस्ते मकानों के लिये होम लोन पर ब्याज दर चौथाई प्रतिशत तक घटाई 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए होम लोन सस्ता करने का ऐलान किया है. SBI ने सस्ते मकानों के होम लोन पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत तक की कटौती की है. योजना के तहत लोन लेने वाली महिलाओं को अब इस कटौती के साथ 8.35 प्रतिशत की दर पर होम लोन उपलब्ध होगा. सरकार की सस्ते मकानों की इस नई योजना के तहत 30 लाख रुपये तक होम लोन लिया जा सकता है.

SBI ने 30 लाख तक के होम लोन पर ब्याज दर में 0.25% की कटौती की है. नई ब्याज दरें 9 मई से लागू होंगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
पुरुष ग्राहकों के लिए यह सीमित अवधि की योजना 31 जुलाई तक के लिये उपलब्ध है. इसमें वेतनभोगी वर्ग के लिये ब्याज दर 0.20 प्रतिशत घटाकर 8.40 प्रतिशत की गई है जबकि गैर-वेतनभोगी वर्ग के लिये इसमें 0.15 प्रतिशत की कटौती की गई है. इसी प्रकार वेतनभोगी महिला ग्राहकों के लिए योजना के तहत ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती उपलब्ध होगी और उन्हें 8.35 प्रतिशत दर पर होम लोन उपलब्ध होगा. वहीं गैर-वेतनभोगी महिलाओं के लिए ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत की कटौती की गई है.
रजनीश कुमार, स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक

कुमार ने कहा कि यह पीएम की 2022 तक सभी को अपना घर उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि SBI इस मामले में बैंक उद्योग में सबसे कम दरों की पेशकश कर रहा है. उन्होंने बताया कि SBI का कुल होम लोन 2,230 अरब रुपये तक पहुंच चुका है. इस लिहाज से उसकी बाजार हिस्सेदारी 25-26 प्रतिशत बैठती है.

हालांकि, उन्होंने कहा कि इस नई पेशकश से बैंक की बाजार हिस्सेदारी पर खास फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि इस 2,230 अरब रुपये के लोन में 45 प्रतिशत 30 लाख रुपये से कम का है.

30 लाख से ज्यादा वालों को भी मिलेगी छूट

SBI ने सिर्फ कम लागत वाले होम लोन पर ही छूट नहीं दी है, बल्कि 30 लाख रुपये से ज्यादा रकम वालों के ब्याज में भी 0.10% की कटौती की है. SBI की इस छूट से नया घर खरीदने वाले ग्राहकों को काफी फायदा होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×