ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुरहान वानी की बरसी पर बांदीपुरा में आतंकी हमला, 2 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर में बुरहान वानी की बरसी के दिन एक बार फिर आतंकियों ने हमला किया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर में बुरहान वानी की बरसी के दिन एक बार फिर आतंकियों ने हमला किया, जिसमें सेना के 2 जवान घायल हो गए हैं. खबरों के मुताबिक शनिवार सुबह 6.30 बजे बांदीपुरा इलाके में आतंकियों ने फायरिंग की. इस घटना के बाद पूरे इलाके में में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आतंकियों की तलाश जारी है.

वहीं पुंछ में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2016 में 8 जुलाई के दिन ही हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को सेना ने मार गिराया था. जिसके बाद घाटी में काफी तनाव हो गया था, कश्मीर के हालात अब तक नहीं सुधरे हैं.

बुरहान वानी की बरसी पर उसके गांव पुलवामा के त्राल में शुक्रवार से ही कर्फ्यू लगा दिया गया था. दक्षिण कश्मीर के कई जिलों कुलगाम, शोपियां और अनंतनाग में वानी के समर्थकों के जुटने की खबर मिलते ही प्रशासन ने एहतियातन इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिए थे.

अमरनाथ यात्रा रुकी

जम्मू- कश्मीर में तनाव की आशंका के चलते हाई अलर्ट जारी कर दिया है, यहां तक कि प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा को भी एक दिन के लिए रोक दिया है. श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में शुक्रवार को जामा मस्जिद में नमाज अता करने की इजाजत नहीं दी गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×