आशंका गहरी थी. सबको थी. सरकारों को भी थी. उपद्रव की. हंगामे की. या सीधे कहें तो...आतंक की. और वो हो गया. विशेष सीबीआई कोर्ट, पंचकुला ने जैसे ही रेप केस में बाबा राम रहीम को दोषी ठहराया, शहर में जमा समर्थकों का गुस्सा सब पर फूट पड़ा. पुलिस पर. मीडियाकर्मियों पर. आम लोगों पर. पंचकुला में सबसे पहले गुस्सा उतरा मीडिया की ओबी वैन्स पर. ओबी, जिससे सीधा प्रसारण किया जाता है. तीन ओबी वैन को आग के हवाले कर दिया गया. कुछ को पलट दिया गया. इसके अलावा पुलिस की गाड़ियों समेत तमाम गाड़ियों को फूंक दिया गया. लेकिन ये सब सिर्फ पंचकुला तक नहीं सिमटा.
शहर दर शहर, समर्थकों की ‘गुंडागर्दी’
पंचकुला से शुरू हुई आग बेहद कम वक्त में हरियाणा और पंजाब के दूसरे शहरों तक फैल गई. मलोट समेत तीन रेलवे स्टेशनों पर आगजनी की खबरें हैं. पंचकुला और पंजाब के फिरोजपुर, मनसा, बठिंडा और मुक्तसर जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया. मलोट शहर में पेट्रोल पंप को आग के हवाले करने की खबर भी सामने आई है. बरनाला में टेलीफोन एक्सचेंज में आग लगा दी गई. कैथल के बिजलीघर में आगजनी का पता चला है. अकेले पंचकुला में अबतक 11 लोगों की मौत और 70 से ज्यादा के घायल होने की खबर है. घायलों को पंचकुला सेक्टर 6 के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हो हंगामे और उपद्रव के बीच बाबा राम रहीम को हेलिकॉप्टर के जरिए रोहतक जेल ले जाए जाने की खबरें हैं. रोहतक जेल के आसपास एक किलोमीटर के इलाके में CISF को तैनात किया गया है.
दिल्ली में भी बॉर्डर पर खास नजर रखते हुए हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. हालांकि, यहां से भी लोनी बॉर्डर पर बस को आग लगाए जाने की खबर सामने आई है. आनंद विहार स्टेशन पर खड़ी हुई ट्रेन के दो डिब्बे आग के हवाले कर दिए गए. कई शहरों में डेरा समर्थकों ने पुलिस और मीडिया पर पथराव भी किया.
पंजाब-हरियाणा सरकारों के हाथ पांव फूले
हरियाणा की खट्टर सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डेरा समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है. हालांकि, हिंसा को देखते हुए लगता नहीं कि उनकी अपील का खासा असर हो रहा हो. अमरिंदर सिंह ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को हालात की जानकारी दी.
आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई रीवा एक्सप्रेस के दो डिब्बों को भी डेरा समर्थकों ने फूंक डाला. वो तो गनीमत इस बात की थी कि आग लगाए जाने के वक्त ट्रेन खाली थी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शांति बनाए रखने की अपील की है. वहीं उत्तर प्रदेश प्रशासन भी हरकत में आ गया है. तमाम सीमाओं पर पूरी चौकसी बरती जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)