ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में हुक्के की गुड़गुड़ पर लगेगी लगाम, रद्द होंगे लाइसेंस

सरकार ने दिल्ली पुलिस और नगर निगमों को हुक्का बार वाले रेस्टोरेंट्स के लाइसेंस फौरन रद्द करने के लिए कहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली सरकार ने हुक्का बार पर बैन लगा दिया है. सरकार ने दिल्ली पुलिस और नगर निगमों को हुक्का बार वाले रेस्टोरेंट्स के लाइसेंस फौरन रद्द करने के लिए कहा है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि सिगरेट और दूसरे तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA) की धारा चार के तहत गैर-धूम्रपान क्षेत्रों के साथ ही धूम्रपान वाले क्षेत्रों में भी हुक्का पीने की मंजूरी नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा कि केंद्र ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मई में नोटिफिकेशन जारी की थी, जिसमें हुक्का के सेवन पर पूरी तरह बैन लगाया था. जैन ने कहा,

इसलिए, किसी भी तौर पर हुक्का बार अवैध हैं और दिल्ली पुलिस और नगर निगमों को उन रेस्टोरेंट्स, होटलोंटलों का लाइसेंस रद्द करना चाहिए, जहां अवैध रूप से हुक्का बार संचालित हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य के तंबाकू कंट्रोल सेल ने दिल्ली के कई हिस्सों में छापे मारे हैं और करीब सभी नमूनों में निकोटिन की मौजूदगी मिली है. ये उनके इस दावे के बावजूद आया है कि वे हर्बल उत्पाद का इस्तेमाल कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×