ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम रहीम को रेप केस में 20 साल की सजा,कई राज्यों में अलर्ट

रोहतक में जेल के पास उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रेप केस में दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को आज सीबीआई के स्पेशल कोर्ट ने 20 साल की सजा सुना दी. राम रहीम को धारा 376, 511 और 501 के तहत सजा सुनाई गई है. रिपोर्टों के मुताबिक राम रहीम के वकील ने सीबीआई कोर्ट की सजा के खिलाफ हाईकोर्ट जाने का ऐलान किया है.

सजा सुनाए जाने के वक्त राम रहीम रो रहे थे. उन्होंने जज से खुद को माफ करने की अपील भी की. राम रहीम ने ब्लड प्रेशर की शिकायत भी की. राम रहीम सिंह को कैदी नंबर 1997 का बैच मिलेगा.

रोहतक जेल में राम रहीम को सजा सुनाने के लिए स्पेशल कोर्ट लगाई गई थी.तनाव की स्थिति को देखते हुए सीबीआई कोर्ट के जज हेलिकॉप्टर के जरिए रोहतक जेल पहुंचाया था.

फैसले को लेकर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पंजाब के कुछ हिस्सों और पूरे हरियाणा में आज सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए गए थे. इसके अलावा रोहतक जेल के आसपास किसी भी उपद्रवी को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए थे.

सजा सुनाए जाने के पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी. इसमें सीनियर अधिकारी, मंत्री और पार्टी के नेता शामिल हुए थे. इससे पहले पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह ने भी राज्य की सुरक्षा व्यवस्था बरकरार रखने के लिए मीटिंग बुलाई थी.

हरियाणा और पंजाब में फैसले को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. इससे पहले सीबीआई जज जगदीप सिंह को फैसला सुनाने के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचाया गया था. हालांकि, सिरसा में डेरा समर्थकों ने कुछ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

रोहतक में जेल के पास उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश
सिरसा में डेरा समर्थकों ने गाड़ियों में आग लगाई
(फोटो: PTI)

राम रहीम पर सजा के ऐलान से पहले रोहतक रेंज के आईजी नवदीप सिंह विर्क ने बताया की किसी भी तरह के हालात से निबटने के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. खासकर संवेदनशील इलाकों में. हरियाणा और पंजाब को आज हाई अलर्ट पर रखा गया है.

हरियाणा के मुख्यमत्री मनोहर लाल खट्टर के घर के बाहर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गृह मंत्रालय की बैठक खत्म

इससे पहले हरियाणा और पंजाब के हालात पर दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मीटिंग ली. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह सचिव और इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी शामिल हुए.

बीते शुक्रवार को गुरमीत राम रहीम को रेप केस में दोषी ठहराये जाने के बाद हुई हिंसा को देखते हुए सरकार अब सचेत हो गई है. लिहाजा अब वह कानून व्यवस्था को बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा और पंजाब में भारतीय सेना की 28 टुकड़ियां तैनात की गई हैं.

रोहतक में उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश

गुरमीत राम रहीम सिंह को सुनाई जाने वाली सजा से पहले रोहतक के उपायुक्त ने कहा है कि उपद्रवियों ने अगर चेतावनी को अनदेखा किया तो उन पर गोलियां चलाई जा सकती हैं.

हम रोहतक में किसी को उपद्रव पैदा नहीं करने देंगे. कानून तोड़ने वाले और हिंसा या आगजनी करने वाले अपनी स्थिति के लिए खुद जिम्मेदार होंगे. उपद्रव करने वाले को पहले चेतावनी दी जाएगी और अगर उसने ध्यान नहीं दिया तो उसे गोलियों का सामना करना पड़ेगा.
अतुल कुमार, उपायुक्त, रोहतक

पंजाब के संगरूर में डेरा के 23 समर्थकों को गिरफ्तार किया गया.

0

रोहतक जेल में लगेगी कोर्ट, 2:30 बजे होगा सजा का ऐलान

गुरमीत राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल में रखा गया है. सजा सुनाने के लिए सुनारिया जेल में ही एक विशेष अदालत कक्ष बनाया गया है, जहां जज जगदीप सिंह गुरमीत को सजा सुनाएंगे. तनाव की स्थिति को देखते हुए सीबीआई की विशेष अदालत के जज जगदीप सिंह को हेलीकॉप्टर से ले जाया जाएगा, ताकि वह गुरमीत राम रहीम को दी जाने वाली सजा का ऐलान कर सकें.

रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि जज का हेलीकॉप्टर रोहतक सिटी के बाहरी इलाके में स्थित जेल के पास के एक हेलीपैड पर उतरेगा. उन्होंने कहा कि दोपहर करीब 2:30 बजे गुरमीत को सजा सुनाई जा सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×