इनकम टैक्स विभाग ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी और सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार की संपत्ति अटैच करने का अंतिम आदेश जारी कर दिया है.
अब मीसा और उनके पति शैलेश अपनी विवादित संपत्ति का किसी तरह का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत मीसा भारती और उनके पति शैलेश के खिलाफ जांच चल रही है. इससे पहले भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने मीसा भारती के खिलाफ कार्रवाई की थी.
ईडी ने दिल्ली के बिजवासन में उनके फार्महाउस को अटैच कर दिया था. मीसा और उनके पति शैलेश के इस फार्महाउस के किसी तरह के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई थी.
पूरी खबर पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)