लीजेंड क्रिकेटर कपिल देव गुरुवार को दिल्ली में मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम के लिए अपने मोम के पुतले का उद्घाटन करने पहुंचे. 'मैन इन एक्शन' स्टाइल के स्टेच्यू का उद्घाटन करने के दौरान कपिल ने कहा कि इस अनुभव को बयां करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं.
कपिल का यह स्टेच्यू अब दिल्ली के मैडम तुसाज म्यूजियम की शोभा बढ़ाएगा.
यह मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव है. मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं. मैंने सोचा था कि मैडम तुसाद में यह सब कैसे होगा लेकिन जो परिणाम निकलकर सामने आया है, वह हैरान कर देने वाला है.’कपिल देव
कपिल ने मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह इस वैक्स म्यूजियम के खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कपिल से इस अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “पहले तो समझ नहीं आया कि ये लोग ऐसा कैसे करेंगे. और जब नाप लेने का काम शुरू हुआ तो इन्होंने मेरे कपड़े तक उतरवा दिए. अब मेरा एक्शन सबके सामने है और इसे देखकर मैं भी हैरान हूं. इसकी खुबसूरती बेमिसाल है और मैं इस प्रयास के लिए मैडम तुसाद से जुड़े सभी कारीगरों को बधाई देता हूं.”
दिग्गज हस्तियों के लगेंगे वैक्स स्टेच्यू
दिल्ली में मैडम तुसाद म्यूजियम इस साल के अंत तक पब्लिक के लिए शुरू कर दिया जाएगा. दिल्ली में खुल रहे मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में करीब 50 हस्तियों के पुतले लगाए जाएंगे. इनमें से 60 फीसदी पुतले भारतीय हस्तियों के होंगे. दिल्ली स्थित म्यूजियम में कपिल देव के अलावा सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जैसी दिग्गज हस्तियों के पुतले भी लगेंगे.
कपिल को और करीब से जानने का मिलेगा मौका
मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम का मालिकाना हक रखने वाली मर्लिन इंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के इंडिया हेड अंशुल जैन ने कपिल के पुतले के उद्घाटन के मौके पर कहा कि वह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. साल 1983 में भारत को वर्ल्डकप दिलाने वाले कपिल ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर पूरी दुनिया में मशहूर हैं. जैन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है म्यूजियम में कपिल का वैक्स स्टेच्यू लगने के बाद लोगों को उन्हें और करीब से जानने का मौका मिलेगा. उन्होंने बताया कि कपिल के इस मोम के पुतले लिए उनका करीब 200 अलग-अलग एंगल से नाप लिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)