ADVERTISEMENTREMOVE AD

हनीप्रीत को 6 दिन की पुलिस रिमांड, पंचकुला कोर्ट का फैसला

हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत को पंजाब से मंगलवार को किया था गिरफ्तार

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट
  • हनीप्रीत को 6 दिन की पुलिस रिमांड, पंचकुला कोर्ट का फैसला
  • हनीप्रीत इंसा को पंचकुला पुलिस ने 38 दिन बाद जीरकपुर से किया गिरफ्तार
  • पंचकुला पुलिस कमिश्नर ए.एस. चावला ने कहा- हनीप्रीत को आज कोर्ट में करेंगे पेश
  • हनीप्रीत ने 3 अक्टूबर को दो निजी समाचार चैनलों को दिया था इंटरव्यू
  • इंटरव्यू में खुद को सभी आरोपों से बताया था बेगुनाह
  • हनीप्रीत ने ‘पिता’ गुरमीत राम रहीम सिंह के साथ अपने रिश्ते को बताया था पवित्र
7:39 AM , 04 Oct

गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को पंचकुला कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है. पुलिस ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड की मांग की थी.

गुरमीत की करीबी कही जाने वाली और कथित मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसां को एक अन्य महिला के साथ मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया था.

हरियाणा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, हनीप्रीत को पंजाब के जीरकपुर-पटियाला हाईवे पर टोयोटा गाड़ी में अपनी एक सहायिका के साथ मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस हनीप्रीत को पिछले एक महीने से ढूंढ रही थी और उसकी तलाश में नेपाल, राजस्थान, बिहार और हरियाणा में छापे मार रही थी. पंचकूला के पुलिस आयुक्त ए.एस.चावला ने हनीप्रीत की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि हनीप्रीत को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
7:39 AM , 04 Oct

हनीप्रीत की गिरफ्तारी के बाद, उसके पति और ससुर ने मीडिया से की बात

हनीप्रीत की गिरफ्तारी के बाद उसके पूर्व पति और ससुर ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी से पहले हनीप्रीत ने टीवी चैनल्स को जो इंटरव्यू दिया, उसमें वह झूठ बोल रही है. पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने कहा कि हनीप्रीत ने कैमरे पर जो कुछ भी बोला है वो जनता की सहानुभूति पाने के लिए बोला है.

7:39 AM , 04 Oct

पुलिस कस्टडी में है हनीप्रीत इंसा

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकुला कोर्ट से रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद से फरार चल रही हनीप्रीत अब पुलिस की हिरासत में है. हरियाणा पुलिस के मुताबिक, हनीप्रीत को पंजाब के जीरकपुर-पटियाला रोड से गिरफ्तार किया गया है.

7:39 AM , 04 Oct

गिरफ्तारी से ठीक एक दिन पहले 3 अक्टूबर को हनीप्रीत ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अपनी बेगुनाही का दावा किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 04 Oct 2017, 7:39 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×