ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्‍ट्रपति,प्रधानमंत्री ने कहा-हैपी दिवाली, लगी Tweet की फुल झड़ी

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी दिवाली की बधाई

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत कई जानी-मानी हस्‍त‍ियों ने गुरुवार को दिवाली के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "दिवाली के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. सभी को शुभ दिवाली."

पीएम सेना के जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली

पिछले तीन सालों की तरह इस बार भी पीएम इस मौके पर जवानों के साथ होंगे. पीएम जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में एलओसी पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद 2014 में उन्होंने सियाचिन, 2015 में अमृतसर में डोगराई वार मेमोरियल और 2016 में हिमाचल प्रदेश में आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति ने अपने आॅफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, "सभी को दिवाली की शुभकामनाएं. जैसे हम अपने परिवार के साथ ये पर्व मनाते हैं, वैसे ही दूसरों के प्रति और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनें."

राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, "दिवाली के शुभ अवसर पर आपको और आपके पूरे परिवार को शुभकामनाएं. शुभ दिवाली."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिवाली पर पूरा देश जगमग

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में दिवाली की सजावट.

बुधवार रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी के पास सेना के जवानों ने दिवाली का जश्न मनाया. जवानों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाते हुए एक दूसरे को बधाई दी.

वीडियो देखें-

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×