ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैब में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मिलेगी 5 साल की फ्री राइड

रास्ते में ही ईश्वरी देवी को लेबर पेन हुआ और चलती कार में उनकी डिलिवरी हो गई.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पुणे में रहने वाली ईश्वरी देवी की खुशी का ठिकाना नहीं है. दरअसल, वो प्रेग्नेंट थी और उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल जाना था. इसके लिए उन्होंने ओला की एक कैब बुक कराई. सुबह 8 बजे ओला ड्राइवर यशवंत गलांदे उन्हें लेने पहुंचे और वहां से कमला नेहरू अस्पताल के लिए चले गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रास्ते में ही ईश्वरी देवी को लेबर पेन हुआ और चलती कार में उनकी डिलिवरी हो गई. इसके बाद ड्राइवर यशवंत गलांदे तेजी से अस्पताल ले गए जहां उन्हें भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों मां-बेटे को सही-सलामत बताया.

मामला दो अक्टूबर का है. ओला मैनेजमेंट को जब ये बात पता चली तो उन्होंने मां-बेटे के लिए एक बड़ा एलान किया. दोनों को पांच साल के लिए गिफ्ट में फ्री राइड्स दी गई हैं.

ओला ने ड्राइवर यशवंत गलांदे के काम की भी सराहना की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×