IPL 2020 में 17 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से हुआ. इस मैच में दिल्ली ने जीत हासिल की. दिल्ली को 180 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. दिल्ली की तरफ से शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. धवन ने 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 58 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए.
अक्षर पटेल ने दिल्ली के लिए विस्फोटक पारी खेली, उन्होंने महज 5 गेंद में 21 रन बनाए.
दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 23 गेंदों में 23 रन की पारी खेली, वहीं मार्कस स्टॉयनिस ने 14 गेंदों में 24 रन बनाए. पृथ्वी शॉ 2 गेंद खेले और बिना कोई रन बनाए ही आउट हो गए. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे 10 गेंद खेलकर 8 रन ही बना सके.
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की
इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. चेन्नई ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे.
फाफ डुप्लेसिस ने चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 47 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली. वहीं सैम करन 3 गेंद खेलकर बिना खाता खोले ही आउट हो गए.
इसके अलावा अंबाती रायडू ने 25 गेंद में 45 रन बनाए, जबकि शेन वॉटसन ने 28 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली.
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 5 गेंदों में महज 3 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 13 गेंदों में 33 रनों की नाबाद पारी खेली. दिल्ली के लिए दो विकेट लेने वाले एनरिच नोर्जे सबसे सफल गेंदबाज रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)