इंडियन प्रीमियर लीग का शेड्यूल जारी होने के बाद अब इस लीग का नया एंथम सामने आया है, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी पसंद किया जा रहा है. रैप सॉन्ग की तर्ज पर फिल्माए गए इस वीडियो का टाइटल ‘वी विल बैक’ #WeWillBeBack यानी ‘हम वापस आएंगे’ रखा गया है.
वीडियो में खाली स्टेडियम के साथ-साथ दर्शकों से भरे स्टेडियम को भी दिखाया गया है। एक मिनट 33 सेकेंड के इस वीडियो में संदेश देते हुये कहा गया है कि-
‘जिंदगी के इस खेल में साथ हैं हम...’ साथ ही कोरोना की मुश्किलों का मिलकर सामना करने के लिये कहा गया है कि ‘सारा देश है खिलाड़ी, मिलकर करो साझेदारी.’
घर को स्टेडियम मानते हुये पसंदीदा टीम को चियर करने के की बात भी वीडियो में कही गई है. दर्शकों के जोश के लिये कहा गया है ‘हो जैसे भी हालात, पर वही है जज्बात, वही खेल, वही जोश तुम और हम वही, जितनी मुश्किले उससे ज्यादा सख्त हम, मुश्किलों को देंगे हिम्मत से शिकस्त हम’. वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, के एल राहुल जैसे खिलाड़ी भी मैदान में दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया में अपलोड किये गये इस वीडियो को कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिले हैं.
बता दें कि BCCI ने आईपीएल कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इस लीग के सभी मैच यूएई में खेले जाएंगे, लीग का पहला मुकाबला 19 सितंबर को मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबू धाबी में खेला जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)