ADVERTISEMENTREMOVE AD

KKR Vs DC: स्कोर के दबाव में बिखरी दिल्ली, कोलकाता की 59 रन से जीत

इससे पहले नरेन (64) और राणा (81) के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर KKR ने 195 रनों की चुनौती रखी थी.

Updated
IPL 2024
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हरा अपने आप को प्लेऑफ की रेस में मजबूत कर लिया है. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील नरेन (64 रन, 32 गेंदें, 6 चौके, 4 छक्के) और नीतीश राणा (81 रन, 53 गेंदें, 13 चौके, 1 छक्का) की पारियों के दम पर 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 194 रनों का स्कोर खड़ा किया.

इन दोनों के बाद वरुण चक्रवर्ती (5 विकेट) के दम पर कोलकाता ने दिल्ली को 20 ओवरों में नौ विकेट पर 135 रनों पर ही रोक दिया. वरुण के अलावा पैट कमिंस ने तीन विकेट लिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नरेन, राणा की शतकीय साझेदारी की बदौलत कोलकाता ने बनाए 194 रन

इससे पहले सुनील नरेन (64) और नीतीश राणा (81) के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 195 रनों की चुनौती रखी थी. राणा और नरेन ने चौथे विकेट के लिए 115 रनों क साझेदारी कर कोलकाता को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 194 रनों का स्कोर तक पहुंचाया.

कोलकाता ने अपने तीन विकेट 50 रनों से पहले ही खो दिए थे. एनरिक नॉर्टजे ने शुभमन गिल (9) आउट कर कोलकाता को पहली सफलता दिलाई. राहुल त्रिपाठी (13) को भी नॉर्टजे ने अपनी गेंद पर बोल्ड कर दिया. दिनेश कार्तिक (3) को कागिसो रबादा ने आउट कर कोलकाता का स्कोर 42 रनों पर तीन विकेट कर दिया था. इसके बाद सुनील नरेन और नीतीश राणा ने दिल्ली के गेंदबाजों को सफल नहीं होने दिया और बेहतरीन साझेदारी की. नरेन ने महज 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

कगिसो रबादा ने नरेन को रहाणे के हाथों कराया कैच

दिल्ली के लिए विकेट जरूरी था इसलिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने अहम हथियार कगिसो रबादा को बुलाया जिन्होंने नरेन को सीमा रेखा से पास अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करा दिया. नरेन ने 32 गेंदों का सामना किया. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के मारे.नरेन के जाने के बाद राणा ने अपनी लय को बरकरार रखा. राणा 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्कस स्टोइनिस का शिकार बने. राणा ने 53 गेंदों का सामना किया और 13 चौकों के अलावा एक छक्का लगाया. कप्तान इयोन मोर्गन आखिरी गेंद पर आउट हुए. उन्होंने नौ गेदों पर 17 रन बनाए. दिल्ली के लिए नॉर्टजे, रबादा, स्टोइनिस ने दो-दो विकेट लिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×