ADVERTISEMENTREMOVE AD

RCB Vs CSK: विराट सेना पर माही ब्रिगेड की 8 विकेट से जीत

सीएसके ने आरसीबी को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया और 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 145 रनों पर ही रोक दिया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के 44वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आठ विकेट से हरा दिया. बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए. चेन्नई ने 18.4 ओवरों में दो विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 65 रन और अंबाती रायडू ने 39 रन बनाए. ऋतुरराज ने अपनी पारी में 51 गेंदों का सामना किया और चार चौके तथा तीन छक्के लगाए. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 19 रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलोर बड़ा स्कोर खड़ा करने में रही नाकाम

इससे पहले सीएसके ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया और 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 145 रनों पर ही रोक दिया. चेन्नई के बल्लेबाजों की फॉर्म और विकेट का व्यवहार देख बेंगलोर के लिए यह स्कोर जीत के लिए काफी हो सकता है.

एरॉन फिंच को सैम कुरैन ने ऋतुराज गायकवाड के हाथों कैच करा चेन्नई को पहली सफलता दिलाई. कुछ देर बाद उनके साथी देवदत्त पडिकल बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर का शिकार बने. फिंच ने 15 रन बनाए और पडिकल ने 22.

कोहली-डिविलियर्स की साझेदारी

इसके बाद कोहली और डिविलियर्स ने शानदार साझेदारी की और तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े. विकेट का जिस तरह का व्यवहार था उसे देखते हुए विकेट पर खड़े होने की जरूरत थी जो इन दोनों बल्लेबाजों ने किया और ज्यादा बड़े शॉट्स नहीं लगाए. दोनों ने शुरू में धीमी गति से रन बनाए. आखिरी ओवर में दोनों की कोशिश तेजी से रन बनाने की थी. दोनों ने शुरुआत करने की कोशिश की, लेकिन डिविलियर्स ज्यादा आगे नहीं जा सके. दीपक चहर की गेंद पर फाफ डु प्लेसिस ने उनका कैच पकड़ा.डिविलियर्स ने 36 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली और चार चौके मारे. डिविलियर्स के बाद आए मोइन अली को सैम कुरैन ने अपनी स्लोअर वन में फंसा लिया. उनका कैच मिशेल सैंटनर ने पकड़ा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×