इंडियन प्रीमियर लीग का तीसरा मैच दुबई UAE में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. आईपीएल सीजन 13 के तीसरे मैच में तीन खिलाड़ियों ने इस लीग में अपना डेब्यू किया, उनमें से एक नाम देवदत्त पडिक्कल भी है. पडिक्कल ने अपने डेब्यू मैच में ही अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए सबको चकित कर दिया, उन्होंने 42 गेंदों में 56 रन बनाए.
IPL13 के तीसरे मैच में 3 प्लेयर्स ने किया डेब्यू.
बेंगलुरु से देवदत्त पडिक्कल और जोश फिलिपी को मौका मिला तो सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से प्रियम गर्ग मैदान में उतरे.
आईपीएल 2020 के दूसरे मैच KXIP VS DC में भी तीन खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था. पंजाब के लिए रवि बिश्नोई और शेल्डन कॉटरेल ने तो दिल्ली कैपिटल्स के लिए एनरिक नोर्टजे ने अपना शुरुआती मैच खेला.
मैच का मर्म
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता, मैच हारा.
RCB ने SRH को 10 रन से हराया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर बनाये 163 रन.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 153 रन बनाकर घुटने टेके.
RCB के एबी डिविलियर्स ने 30 गेंदों में बनाये तूफानी 51 रन.
SRH के जॉनी बेयरस्टो ने 43 गेंदों में बनाये 61 रन.
IPL 2020 के 3 मैच-टॉप 3 डेब्यू परफॉमर्स
देवदत्त की IPL में भी फिफ्टी
देवदत्त पडिक्कल ने IPL 2020 में विस्फोटक डेब्यू किया. पडिक्कल ने आक्रामक बैटिंग से आरसीबी को सधी हुई शुरुआत दिलाते हुए सबका दिल जीता. आरसीबी की तरफ से डेब्यू मैच में 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने देवदत्त ने लिस्ट ए क्रिकेट, प्रथम श्रेणी क्रिकेट, टी क्रिकेट और आईपीएल डेब्यू में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. पडिक्कल ने अपने डेब्यू मैच में 56 रन बनाये हैं.
रवि ने रिषभ को बनाया शिकार, कुंबले ला रहे हैं इनकी बॉलिंग में निखार
किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से रवि बिश्नोई ने डेब्यू किया. रवि इन दिनों पंजाब के कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में अपनी गेंदबाजी को निखार रहे हैं. रवि ने अपने पहले में शानदार बॉलिंग से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. बिश्नोई ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में 4 ओवर में 22 रन देकर रिषभ पंत जैसे आक्रमक प्लेयर को अपना शिकार बनाया.
शेल्डन कॉटरेल ने डेब्यू मैच में दी दो बल्लेबाजों को सलामी
कैरेबियाई प्लेयर्स अपनी अनोखी स्टाइल के लिये जाने जाते हैं. वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉटरेल ने पंजाब की ओर से आईपीएल में अपना डेब्यू किया. आउट करने के बाद बैट्समैन को सैल्यूट करने वाले शेल्डन ने अपने पहले ही मैच में दिल्ली के दो बल्लेबाजों को सलामी दी. शेल्डन ने डेब्यू मैच के दौरान 4 ओवर में 24 देकर 2 विकेट अपने नाम किये.
डेब्यू करने वाले इन खिलाड़ियों पर भी रहेंगी सबकी नजर
यशस्वी जायसवाल, राजस्थान रॉयल्स
ऋतुराज गायकवाड, चेन्नई सुपर किंग्स
एलेक्स कैरी, दिल्ली कैपिटल्स
अली खान, कोलकाता नाइट राइडर्स
टॉम बैंटम, कोलकाता नाइट राइडर्स
ईशान पोरेल, किंग्स इलेवन पंजाब
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)