इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन का तीसरा मैच सोमवार को दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया. रोमांचक मैच में बेंगलुरु ने हैदराबाद 10 रनों से हरा दिया है. 15 ओवर तक मैच हैदराबाद के पक्ष में था लेकिन चहल की चालबाजी और नवदीप सैनी की रफ्तार ने मैच का रुख मोड़ दिया. हालांकि हैदराबाद के बेयरोस्टो ने अच्छी बैटिंग की और 43 गेंदों में 61 रन बनाए.
मैच में टॉस हैदराबाद ने जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया. बैंगलोर ने बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की. डिविलियर्स की 51 रनों की पारी के दम पर बेंगलुरु ने हैदराबाद को 164 रन का लक्ष्य दे दिया.
पहली पारी
बेंगलुरु की सधी हुई शुरुआत
बेंगलुरु ने पारी की शुरुआत सधी हुई बल्लेबाजी के साथ की. देवदत्त पडक्कल ने 42 गेंदों में 56 रन बनाए. वहीं एरॉन फिंच ने 27 गेंदों में 29 रन बनाए. हालांकि विराट कोहली सस्ते में चले गए. विराट कोहली ने 13 बॉल में सिर्फ 14 रन ही बनाए.
डिविलियर्स ने किया कमाल
डिविलियर्स मिडिल ऑर्डर को सम्हालते हुए कमाल किया. अपनी धुआंधार बैटिंग के लिए मशहूर डिविलियर्स ने 30 गेंदों में 51 रन ठोक डाले. डिविलियर्स की दम पर बेंगलुरु 163 रनों के लक्ष्य तक पहुंच सकी.
हैदराबाद की औसत गेंदबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी में शुरुआत की भुवनेशवर कुमार और संदीप शर्मा ने. भुवनेश्वर कुमार ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 25 रन बनने दिए. अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 2 ओवर डाले और 16 रन देकर एक विकेट झटक लिया.
दूसरी पारी
सस्ते में निपट गए वॉर्नर
हैदराबाद ने अपने सधी हुई शुरुआत की, लेकिन डेविड वॉर्नर सस्ते में निपट गए. उमेश यादव ने गेंद की तो बेयरेस्टो ने स्ट्रेट पर शॉट जड़ दिया. लेकिन उमेश यादव की हाथ में गेंद लगकर नॉन स्ट्राइकर एंड के स्टंप पर जा टकराई और डेविड वॉर्नर आउट हो गए.
बेयरेस्टो की बल्लेबाजी
वॉर्नर के आउट होने के बाद बेयरेस्टो हैदराबाद की रीढ़ बने और उन्होंने संभाल के बल्लेबाजी की और मौके ढूंढकर चौके छक्के भी जड़े. लेकिन चहल की फिरकी ने उन्हें 16वें ओवर में चलता कर दिया. बेयरेस्ट्रो 43 गेंदों में 61 रन बनाए.
चहल का चमत्कार
युजवेंद्र चहल ने हैदराबाद के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की और 18 रन देकर 3 विकेट भी चटकाए. नवदीप सैनी ने भी 2 विकेट चटकाए. वहीं डेल स्टेन की भी सधी हुई गेंदबाजी रही. लेकिन उमेश यादव बेंगलुरू के लिए महंगे साबित हुए. 4 ओवर में उमेश यादव ने 48 रन दिए.
ये मैच दुबई में खेला गया. एक तरफ थे डेविड वार्नर तो दूसरी ओर विराट कोहली. दोनों ही टीमें स्टार क्रिकेटर से भरी हुई हैं. सनराइजर्स ने 2016 में आईपीएल खिताब जीता है, लेकिन विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स अभी तक ट्रॉफी से दूर ही रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)