ADVERTISEMENTREMOVE AD

RCB Vs KKR: बेंगलोर की कोलकाता पर आसान जीत, 85 रनों का था टारगेट

कोलकाता नाइटराइडर्स की पूरी बैटिंग लाइनअप फ्लॉप

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL 2020 का 39वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला गया. जिसमें बेंगलोर ने आसान जीत दर्ज की. कोलकाता की पूरी बैटिंग बैटिंग लाइनअप फ्लॉप रही और पूरी टीम सिर्फ 84 रनों पर ढेर हो गई. इसके बाद कोहली ब्रिगेड ने आसानी से 8 विकेट रहते मैच अपने नाम कर लिया. बेंगलोर की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ताश के पत्तों की तरह ढही कोलकाता की टीम

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन ये फैसला टीम के लिए काफी बुरा साबित हुआ. टीम ने अपने शुरुआती 4 विकेट 20 रन का स्कोर पार करने से पहले ही गंवा दिए. शुभम गिल और राहुल त्रिपाठी सिर्फ 1-1 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं नीतीश राणा अपना खाता तक नहीं खोल पाए. इसके बाद टॉम बैंटन ने 8 गेंदों में 10 रन बनाए, वहीं दिनेश कार्तिक 14 गेंदे खेलकर सिर्फ 4 रन ही बना पाए. कप्तान मॉर्गन ने सबसे ज्यादा 30 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कुलदीप यादव ने 12, कमिंस ने 4 और फर्ग्युसन ने 19 रन बनाए.

बेंगलोर की तरफ से ओपनिंग करने आए देवदत्त पडिकल ने 17 गेंदों में 25 रन बनाए. वहीं एरोन फिंच ने 21 गेंदों में 16 रन बनाए. इसके बाद आए कप्तान विराट कोहली ने टीम को जीत तक पहुंचाया और 17 गेंदों में 18 रन बनाए. उनके साथ गुरकीरत मान ने 21 रनों का योगदान दिया.

सिराज और चहर का कमाल

इस मैच में बेंगलोर के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. टीम की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सबसे उम्दा गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट झटके. उनके अलावा चहल ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं नवदीप सैनी को 3 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट मिला. वॉशिंगटन सुंदर ने भी 4 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट झटका.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×