IPL 2020 के एक बड़े और दिलचस्प मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मुंबई इंडियंस को सुपर ओवर में हरा दिया है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जिसके बाद बेंगलोर की टीम मैदान पर उतरी और 201 रन का एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. टीम की तरफ से विराट कोहली को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाजों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन मुंबई के ईशान किशन और पोलार्ड ने मैच को टाइ करा दिया. जिसके बाद हुए सुपर ओवर में बेंगलोर ने आखिरकार जीत अपने नाम की.
सुपर ओवर में क्या हुआ
बेंगलोर ने 201 रन बनाए थे, जिसके बाद मुंबई ने भी इतने ही रन बनाकर मैच बराबर कर दिया. सुपर ओवर में पहले मुंबई इंडिंयस बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन नवदीप सैनी की धारदार गेंदबाजी के आगे पूरे ओवर में सिर्फ 1 चौका लगा. साथ ही पांचवी गेंद में पोलार्ड कैच थमा बैठे. मुंबई ने इस ओवर में सिर्फ 7 रन बनाए. जिसके बाद बेंगलोर की तरफ से एबी डिविलियर्स और कोहली बल्लेबाजी करने आए. वहीं मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे बेहतरीन गेंदजाब जसप्रीत बुमराह को गेंद थमाई. लेकिन चौथी गेंद पर डिविलियर्स ने चौका जड़ दिया. जिसके बाद बेंगलोर ने आसानी से इस सुपर ओवर में जीत दर्ज की.
मुंबई का टॉप ऑर्डर फ्लॉप, ईशान किशन चमके
पहले बात करते हैं रन चेज करने उतरी मुंबई इंडियंस की. मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक ओपनिंग करने आए थे. लेकिन रोहित शर्मा का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया. रोहित 8 गेदों में 8 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर का शिकार हुए. उनके बाद दूसरा विकेट सूर्य कुमार यादव के रूप में गिरा. जो अपना खाता तक नहीं खोल पाए. वहीं क्विंटन डिकॉक भी टीम के लिए रन नहीं बना पाए और 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
मुंबई की तरफ से इस मैच में विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दिया गया था, जिसका उन्होंने फायदा भी उठाया. ईशान ने कुल 58 गेंदों में 99 रनों की पारी खेली. वहीं हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 15 रन बनाए. लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए किरेन पोलार्ड ने अपने ही अंदाज में खेलते हुए 24 गेंदों में 60 रन बनाए.
बेंगलोर की तेज शुरुआत
अब बेंगलोर की बल्लेबाजी की बात करें तो ओपनर जोड़ी ने ही टीम को एक अच्छी और तेज शुरुआत दे दी थी. जहां एरॉन फिंच ने 35 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली, वहीं उनके साथ मैदान पर आए देवदत्त पडिकल ने 40 गेंदों में शानदार 54 रन बनाए. हालांकि कप्तान विराट कोहली इस मैच में भी आउट ऑफ फॉर्म रहे. उन्होंने 11 गेंदों का सामना कर सिर्फ 3 रन बनाए.
लेकिन अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर एबी डिविलियर्स ने आखिरी के ओवरों में सभी को इंटरटेन किया. उन्होंने 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से सिर्फ 24 गेंदों में 55 रन जड़ दिए. वहीं शिवम दुबे ने 10 गेंदों में 27 रन बटोरे.
मुंबई की खराब गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस के गेंदबाज अपना कमाल नहीं दिखा पाए. जिसका नजीता ये रहा कि बेंगलोर ने एक बड़ा स्कोर टीम के सामने खड़ा कर दिया. मुंबई की तरफ से ट्रेंट बोल्ट को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले, जबकि उन्होंने अपने 4 ओवर्स में 34 रन दिए. वहीं जेम्स पैटिंसन काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में कुल 51 रन दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं किया. राहुल चहर ने 31 रन देकर एक विकेट लिया.
बेंगलोर की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर सबसे सफल गेंदबाज रहे. जिन्होंने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर सिर्फ 12 रन दिए. हालांकि एडम जैंपा थोड़े महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 53 रन दिए. वहीं चहल और उडाना को एक-एक विकेट मिला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)