ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2020: कोहली का डिविलियर्स स्टाइल में सुपरमैन कैच, फोटो की शेयर

कोहली ने ट्रेनिंग सेशन के दौरान डिविलियर्स स्टाइल में कैच लपका, फोटो शेयर कर कहा- ब्रदर्स इन द एयर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL 2020 का आगाज होने जा रहा है और सभी टीमों ने इस खिलाब के लिए अपनी कमर कल ली है. अपने मैच से पहले टीमें प्रैक्टिस के दौरान खूब पसीना बहा रही हैं. इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली की एक तस्वीर सामने आई है. जिसमें वो हवा में उछलते हुए कैच एक शानदार कैच लपकते हुए नजर आ रहे हैं. इस कैच को देखकर क्रिकेट फैंस को एबी डिविलियर्स की याद आ गई. लोगों ने कहा कि कोहली ने भी डिविलियर्स स्टाइल में कैच लपका है. फैंस के ऐसा कहने पर विराट कोहली ने अब खुद भी अपने इस कैच की फोटो ट्विटर पर शेयर की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली ने अपनी तस्वीर के साथ एबी डिविलियर्स की तस्वीर भी शेयर की है. इस फोटो में कोहली ने बताया है कि कैसे उन्होंने डिविलियर्स के ही स्टाइल में हवा में उछलते हुए कैच लपक लिया. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा- "ब्रदर्स इन द एयर"

कोहली ने ट्रेनिंग सेशन के दौरान डिविलियर्स स्टाइल में कैच लपका, फोटो शेयर कर कहा- ब्रदर्स इन द एयर

सुपरमैन कैच की चर्चा

इससे पहले विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी विराट और एबी की ये तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की थीं. दरअसल ये आईपीएल के एक मैच के दौरान लिया गया डिविलियर्स का शानदार कैच है. जिसे उन्हें हवा में काफी ऊपर उछलते हुए एक हाथ से ही लपक लिया था. डिविलियर्स के इस कैच को सुपरमैन कैच के नाम से क्रिकेट फैंस जानते हैं.

बता दें कि इस बार कोरोना महामारी के चलते आईपीएल यूएई में हो रहा है. 19 सितंबर से शुरू होने वाले इस सीजन का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×