ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2021 Final Live: 10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 80/1, नरेन ने दिया पहला झटका

IPL 2021 Finale सुनील नरेन ने शिवम नबी के हाथों कैच कराकर गायकवाड को आउट किया

Published
IPL 2024
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR Final Live) के बीच आईपीएल सीजन 21 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई की आधी पारी समाप्त हो चुकी है.

10 ओवर खत्म होने तक चेन्नई ने एक विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं. पहला ऋतुराज गायकवाड के रूप में गिरा है जिन्हें सुनील नारायण ने शिवम नबी के हाथों कैच कराकर आउट किया. गायकवाड के बाद रोबिन उथप्पा बल्लेबाजी करने आए हैं.

आईपीएल 2021 फाइनल मुकाबले के पावर प्ले के खत्म होने तक चेन्नई सुपर किंग का स्कोर बिना विकेट गवाएं 50 रन था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले छह ओवर में ऋतुराज गायकवाड की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते चेन्नई को खिताबी मुकाबले में शानदार शुरुआत मिली. चेन्नई की ओर से फाइनल मुकाबले फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत की. स्पिन गेंदबाज शाकिब अल हसन ने पारी का पहला ओवर डाला.

0

CSपहले ओवर में चेन्नई ने 6 रन बनाए. शुरुआत में दोनों ही खिलाड़ियों ने धीमी गति से रन बनाते हुए दूसरे ओवर तक चेन्नई के स्कोर को 9 रन तक पहुंचाया. तीसरे ओवर में शानदार फॉर्म में चल रही है ऋतुराज गायकवाड की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते चेन्नई का स्कोर 22 रन पहुंच गया. चौथे ओवर में दोनों ही बल्लेबाजों ने अच्छा खेलते हुए स्कोर को बिना किसी नुकसान के 34 रन तक पहुंचा दिया. ऋतुराज गायकवाड की 26 रनों की नाबाद पारी की बदौलत पावर प्ले बिना विकेट गवाएं चेन्नई का स्कोर 8.33 रन रेट के साथ 50 रन है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×