ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2021: किस टीम के पास प्लेऑफ में पहुंचने का चांस, जानें- टीमों का हाल

MI और KKR के बीच चौथे स्थान के लिए सघर्ष जारी, PBKS और RR को थोड़ी उम्मीद

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL 14 अपने आखिरी पड़ाव पर खड़ा है. टीमें प्लेऑफ के लिए सारा जोर लगा रहीं हैं. टूर्नामेंट अब भी पूरी तरह खुला हुआ है. आईपीएल 2021(IPL 2021) के दूसरे फेज को मिलाकर अब तक कुल 43 मैच खेले जा चुके हैं. हांलाकि, अभी तक किसी भी टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं किया है. चलिए जानते हैं कौन सी टीम क्वालिफाई करेगी, किस टीम के कितने मैच बचे हैं और मौजूदा हाल क्या है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन सी टीम कर सकती है क्वालिफाई

चेन्नई सुपर किंग्स

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें , तो इन्हें आईपीएल 2021 जीतने का दावेदार भी माना जा रहा है. सीएसके ने अभी तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें 8 मैचों में जीत और 2 में हार मिली है. टीम 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है. सीएसके को अभी चार मैच और खेलने है. और इनका प्ले ऑफ में पहुंचना तय है. सीएसके के अगले 4 मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के साथ है.सीएसके के शीर्ष दो स्लॉट में रहने की 96.7% संभावना है. और एक मैच जीतने के बाद प्लेऑफ के लिए दावेदारी पक्की है.

दिल्ली कैपिटल्स

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की बात करें, तो आईपीएल 2021 की सबसे बड़ी दावेदार और काफी मजबूत टीम माना रहा है. डीसी ने अभी तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 8 में जीत और 3 में हार मिली है. टीम 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं. डीसी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 1 मैच जीतने की दरकार है. डीसी को बचे तीन मुकाबले सीएसके, मुंबई इंडियस और आरसीबी के खिलाफ खेलने हैं. डीसी के प्लेऑफ में पहुंचने और टॉप टू स्लॉट में रहने की 95% संभावना है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

विराट कोहली की टीम आरसीबी के पिछले एक या दो मुकाबले छोड़ दें, तो आरसीबी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. आरसीबी को भी आईपीएल जीतने का तीसरा दावेदार माना जा रहा हैं. कोहली की आरसीबी ने अभी तक 11 मैच खेले हैं. टीम 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है.आरसीबी को अभी तीन मुकाबले पंजाब किग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने हैं. आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने के 94.9% संभावना है.

कोलकाता नाइट राइडर्स

इयोन मोर्गन की केकेआर ने यहां पर सबको चौंकाया है.पहले फेज में केकेआर छठवें और सातवें नंबर के आस-पास थी. केकेआर ने अभी तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें पांच में जीत और 6 में हार मिली हैं. टीम 10 अंकों के साथ चौथे नंबर बनी हुई हैं. केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी के बचे तीन मैच, जो पंजाब किग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान के खिलाफ जीतने होंगे. केकेआर को मुंबई से चुनौती मिल सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई इंडियस

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली गत चैंपियन मुंबई इंडियस के लिए दूसरा फेज अच्छा नहीं रहा हैं.टीम ने अभी तक कुल 11 मुकाबले खेले है,जिसमे 5 में जीत और 6 में हार मिली है. टीम 10 अंकों के साथ पांचवे पाएदान पर है. मुंबई को प्लऑफ में पहुंचने के लिए बाकी के बचे तीन मुकाबले,जो दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ, अच्छे रनरेट से जीतने होंगे.

पंजाब किंग्स

केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स का हाल ठीक नहीं है. टीम ने अभी तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 4 में जीत और 7 में हार मिली है. टीम 8 अंकों के साथ छठवें नंबर पर है. पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो चुकी हैं. टीम की परफॉरमेंस की बात करें,तो इस साल फीकी रही हैं. पंजाब को अपने बाकी बचे तीन मैच केकेआर,आरसीबी और सीएसके के खिलाफ खेलने हैं. हा, इतना जरूर है कि पंजाब अन्य टीमों का गेम बिगाड़ सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान रॉयल

संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल आईपीएल 2021 में अपनी छाप नहीं छोड़ सकी. टीम के पास टैलेंट की कमी नहीं है, लेकिन संजू की कप्तानी में धार नजर नहीं आई. टीम ने अभी तक कुल 11 मैच खेले है,जिनमें 4 में जीत और 6 में हार मिली हैं. टीम 8 अंकों के साथ सातवें पाएदान पर हैं. रॉयल को अभी अपने बचे 3 मुकाबले सीएसके, मुंबई इंडियस और केकेआर के खिलाफ खेलने है.प्लेऑफ की कोई उम्मीद नहीं लेकिन सम्मान की लड़ाई और अन्य टीमों का खेल बिगाड़ सकती है.

सनराइजर्स हैदराबाद

एसआरएच और केन विलियमस के लिए ये साल अच्छा नहीं रहा. पहले फेज में डेविड वार्नर से कप्तानी हटाने के बाद, टीम की कमान विलियमस को मिली. टीम ने अभी तक कुल 10 मुकाबले खेले है, जिनमें 2 में जीत और 8 में हार मिली है. प्लेऑफ की कोई भी उम्मीद नहीं हैं. टीम को अपने बाकी बचे 4 मुकाबले सीएसके,केकेआर,आरसीबी और मुंबई इंडियस के खिलाफ खेलने हैं. टीम अगर चारों मैच जीतती है,तो अंक तालिका ऊपर पहुंच कर टूर्नामेंट खत्म कर सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×