ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2022|CSK vs PBKS: चेन्नई ने लगाई हार की हैट्रिक,पंजाब ने 54 रन से दी मात

IPL 2022 live score : इस सीजन के 11वें मुकाबले में CSK और PBKS आमने-सामने.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL 2022 का 11वां मुकाबला चेन्नई (CSK) और पंजाब (PBKS) के बीच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स (CSK Vs PBKS), दोनों ही टीमें इस सीजन में दो-दो मैच खेल चुकी हैं. चेन्नई को अपने दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, तो वहीं पंजाब को एक में जीत तो दूसरे में हार मिली है. प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो पंजाब 2 अंकों के साथ 7 वें स्थान पर है तो वहीं, चेन्नई 0 प्वाइंट के साथ 8वें स्थान पर है.

बता दें चेन्नई और पंजाब के बीच IPL में अब तक 26 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें चेन्नई ने 16 और पंजाब ने 10 मैच जीतें हैं.

धोनी अगर इस मैच में 3 छ्क्के और जड़ते हैं, तो वे किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप-5 प्लेयर्स की लिस्ट में जगह बना लेंगे. धोनी ने आईपीएल में अब तक कुल 221 छक्के जड़े हैं.

ब्रेबॉर्न स्टेडियम में पीच की बात करें तो यहां अब तक 2 मैच खेले गए हैं. ये दोनों ही मैच हाई स्कोरिंग रहे हैं. इस पिच पर रात के समय में ओस अहम भूमिका अदा कर रही. ओस की वजह से गेंदबाजों के लिए गेंद पकड़ना काफी मुश्किल हो रहा . ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा.

11:12 PM , 03 Apr

चेन्नई की लगातार तीसरी हार,पंजाब ने 54 रन से जीता मैच

पिछले सीजन की चैंपियन चेन्नई को लगातार तीसरे मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है. 181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की पूरी टीम 18 ओवर में 126 पर ऑलआउट हो गयी. आईपीएल के इतिहास में यह चेन्नई की सबसे खराब शुरुआत है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:10 PM , 03 Apr

माही भी आउट, चेन्नई को लगा 9वां झटका

महेंद्र सिंह धोनी के रूप में चेन्नई को 9वां झटका लगा है. चेन्नई के पूर्व कप्तान धोनी 23 पर आउट

11:08 PM , 03 Apr

चेन्नई का स्कोर 17 ओवर में 121/8

चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 में ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं. टीम को 3 ओवर में जीत के लिए 60 रन की दरकार है.

11:04 PM , 03 Apr

चेन्नई का 8वां विकेट गिरा 

CSK को एक और झटका लगा है. राहुल चाहर की गेंद पर ड्वेन प्रिटोरियस मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 03 Apr 2022, 6:51 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×