ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2022 : लो स्कोर मैच में दिल्ली ने पंजाब को 9 विकेट धोया, दर्ज की तीसरी जीत

IPL 2022 : सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 30 गेंदों में खेली 60 रन की तूफानी पारी

Published
IPL 2024
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईपीएल 2022 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम 20 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में इस आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने तूफानी बल्लेबाजी से 10.3 ओवर में यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.

सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 30 गेंदों में खेली 60 रन की तूफानी पारी, वहीं, प्रथ्वी शॉ फिफ्टी से चूक गए. वॉर्नर और शॉ ने आईपीएल 2022 में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. दोनों ने पावरप्ले में 81 रन बनाए. दिल्ली की टीम इस मुकाबले में शुरू से ही पंजाब पर हावी रही. गेंदबाजी में ललित यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और खलील अहमद ने दो दो विकेट चटकाये. मुस्तफिजुर रहमान को एक विकेट मिला

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली ने पंजाब को किया था 115 पर ढ़ेर

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 115 रन बनाए थे. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम की शुरूआत अच्छी रही. टीम ने 3 ओवर में 27 रन के पर कोई भी विकेट नहीं गंवाया था. लेकिन दोनों ओपनर्स के लगातार ओवरों में विकेट गंवाने के बाद से टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई. धवन 9, मयंक 24, लिविंगस्टोन 2 और जॉनी बेयरस्टो 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. टीम के लिए जितेश ने 23 गेंद में सर्वाधिक 32 रन बनाए.

दिल्ली कैपिटल्स के लिये ललित यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और खलील अहमद ने दो दो विकेट चटकाये. मुस्तफिजुर रहमान को एक विकेट मिला.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×