ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2022 : लखनऊ ने मुंबई को 36 रन से हराया, टूर्नामेंट में लगातार 8वीं हार

बल्लेबाजी में केएल राहुल ने 103 रन तो वहीं गेंदबाजी में कुनाल पांड्या ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए

Published
IPL 2024
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईपीएल 2022(IPL 2022) के 37वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हरा दिया. आईपीएल 2022 में मुंबई की यह लगातार 8वीं हार है. लखनऊ सुपर जाइंट्स के 169 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की शुरूआत ज्यादा खास नहीं रही, टीम ने 8.3 ओवर में 58 रन के अंदर 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे. रोहित शर्मा के 39 और तिलक वर्मा की 38 रन की पारी भी जीत नहीं दिला सकी. मुंबई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी.

लखनऊ की ओर से क्रुणाल पांड्या ने 3 विकेट चटकाये. जबकि मोहसिन खान, होल्डर, बडोनी और बिश्नोई ने एक-एक विकेट चटकाये. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाइंट्स ने कप्तान केएल राहुल के 103 रनों की धुआंधार पारी की बदौलत 169 रनों का टारगेट मुंबई के सामने रखा था. राहुल ने अपनी पारी में 12 चौके और 4 छक्के लगाए. राहुल के बाद मनीष पांडे ने सबसे अधिक 22 रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ ने दिया था 169 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने कप्तान केएल राहुल के नाबाद शतक की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए, जिससे मुंबई को 169 रनों का लक्ष्य मिला. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरूआत थोड़ी धीमी रही थी लेकिन कप्तान केएल राहुल ने अपनी 103 रनों की धुआंधार पारी की बदौलत एक निर्णायक स्कोर खड़ा किया. राहुल ने अपनी पारी में 12 चौके और 4 छक्के लगाए. राहुल के बाद मनीष पांडे ने सबसे अधिक 22 रन बनाए. मुंबई के लिए कीरोन पोलार्ड और मेरेडिथ ने 2-2 विकेट लिए. केएल राहुल का यह आईपीएल 2022 में दूसरा और कुल चौथा शतक है.

0

केएल राहुल ने आईपीएल 2022 में जड़ा दूसरा शतक

मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने आतिशी पारी खेलते हुए शतक ठोक दिया. आईपीएल 2022 में केएल राहुल का ये दूसरा शतक है. राहुल ने 62 गेंदों में 103 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और चार लंबे छक्के शामिल थे. वहीं, एक ही सीजन में एक ही टीम के खिलाफ दो शतक लगाने वाले राहुल दूसरे बल्लेबाज बने हैं. इससे पहले कोहली ने 2016 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ एक ही सीजन में दो शतक लगाए थे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×