IPL 2023 में अब तक के सबसे बड़े टार्गेट का पीछा कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स की 49 रनों से हार हुई है. ईडन गार्डन्स में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता (KKR vs CSK) के बीच खेले गए मैच में रनों की वर्षा देखने को मिली.
चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के लिए 236 रन के रुप में इस सीजन का अब तक सबसे बड़ा लक्ष्य दिया था. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स 186 रन ही बना सकी. कोलकाता की इस सीजन ये 5वीं हार है.
चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता को हराकर 10 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है.
कोलकाता लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी
236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को जैसी शुरुआत की उम्मीद थी वैसी नहीं मिली. एन जगदीशन 1 रन बनाकर तो सुनील नरेन बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद वेंकटेश अय्यर और कप्तान नीतीश राणा ने अच्छी बल्लेबाजी और स्कोर को 46 तक पहुंचाया. यहां वेंकटेश अय्यर 20 रन बनाकर आउट हो गए.
टीम का स्कोर 70 रन पर पहुंचा तो 27 रन बनाकर नीतीश राणा भी आउट हो गए. हालांकि जेसन रॉय ने कोलकाता के लिए आतिशी पारी खेली. उन्होंने 26 गेंदों में 61 रन बनाए. खतरनाक बल्लेबाज डेविड विसे (1 रन) और आंद्रे रसेल (9 रन) भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके.
चेन्नई ने दिया था 236 का लक्ष्य
कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, मैच खत्म होते-होते साफ हो गया कि ये फैसला गलत साबित हुआ. कोलकाता के गेंदबाजों ने मैच में एकदम साधारण गेंदबाजी की.
चेन्नई ने रहाणे और शिवम दूबे की धमाकेदार पारी की बदौलत इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया.
चेन्नई के लिए ऋजुरात गायकवाड़ ने 20 गेंदो में 35 रन, डेवोन कॉनवे ने 40 गेंदों में 56 रन, अंजिक्य रहाणे में 29 गेंदों में नाबाद 71 रन, शिवम दुबे ने 21 गेंदों में 50 रन और जडेजा ने 8 गेंदों में 18 रन बानाए. अंतिम 2 गेंदों के लिए महेंद्र सिंह धोनी भी बल्लेबाजी करने आए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)