ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL: DC ने दिल्ली में दिखाया दम, RCB को 7 विकेट से दी मात, फिलिप सॉल्ट बने हीरो

IPL 2023 DC vs RCB | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 182 रनों का लक्ष्य दिया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL 2023 का 50वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली ने 7 विकेट से जीत हासिल की. हालांकि, दिल्ली अभी अंक तालिका में नौवें नंबर पर है, लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं.

इस मैच में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे दिल्ली ने फिलिप सॉल्ट की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 17वें ओवर में हासिल कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने इस मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. विराट आईपीएल करियर में 7000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ये उपलब्धि दिल्ली में अपने घरेलू मैदान पर ही हासिल की. विराट ने आज अपने आईपीएल करियर का 50वां अर्धशतक जड़ा.

मैच की कहानी

182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत आज बेहद अच्छी रही. पहले विकेट के लिए फिलिप सॉल्ट और कप्तान डेविड वॉर्नर के बीच 60 रन की साझेदारी हुई. वॉर्नर में 14 गेंदों में 22 रन बनाए. मिचेल मार्श ने टीम के लिए 26 रनों का योगदान दिया. दिल्ली के लिए फिलिप सॉल्ट आज के स्टार रहे. उन्होंने सिर्फ 45 गेंदों में 87 रन बनाए और दिल्ली को लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की. अंत में दिल्ली ने 7 विकेट से जीत हासिल की.

बैंगलोर की तरफ से कोहली, फैफ डु प्लेसी और महिपाल लोमरोर ने आज अच्छी बल्लेबाजी की. कोहली ने 55, डु प्लेसी ने 45 और लोमरोर ने 54 रनों की पारी खेली.

इस मैच में जीत के साथ दिल्ली अंक तालिका में एक पायदान ऊपर आ गई है. टीम ने अब तक 10 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×