गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, सीजन की दूसरे जीत
गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया. गुजरात की इस IPL 2023 सीजन की लगातार दूसरी जीत है. गुजरात की तरफ से साईं सुदर्शन ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 48 गेंदों पर 2 छक्का और 4 चौकों की मदद से 62 रन बनाए और टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे.
गुजरात को जीत के लिए 88 रन की जरूरत, स्कोर 78/3
दिल्ली के खिलाफ जीत के लिए गुजरात को 64 बॉल में 85 रनों की जरूरत है. गुजरात का स्कोर फिलहाल 78 रन पर 3 विकेट हैं. मैदान पर साई सुदर्शन और विजय शंकर मौजूद हैं.
गुजरात का दूसरा विकेट गिरा, स्कोर 36/2
गुजरात का पहला विकेट गिर गया है. रिद्धिमान शाहा 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. शुभमन गिल भी 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं. गुजरात की तरफ से मैदान पर फिलहाल कप्तान हार्दिक पांड्या और साई सुदर्शन, क्रमशः 0 और 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 36 रन है.
दिल्ली ने गुजरात को दिया 163 रनों का लक्ष्य
दिल्ली की तरफ से ओपनिंग करने आए डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ ने टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सके. पृथ्वी शॉ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मार्श भी 4 रन बनाकर आउट हो गए. रिले रोसौव भी कुछ कमाल नहीं कर सके और शून्य रन बनाकर वापस ड्रेसिंग रूम लौट गए. इसके बाद पारी को सरफराज और डेविड वार्नर ने संभाला. लेकिन, वार्नर भी 37 रन बनाकर चलते बने. दिल्ली की टीम को सरफराज और अक्षर पटेल ने संभाला और दिल्ली को 162 रनों तक पहुंचाया.
गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 3-3 विकेट झटके, जबकि जोसेफ ने 2 विकेट लिए.
दिल्ली का स्कोर 19 ओवर के बाद 150/7
दिल्ली का स्कोर गुजरात के खिलाफ 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन है. 19 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. 20 ओवर मोहम्मद शमी लेकर आए हैं.