ADVERTISEMENTREMOVE AD

LSG vs GT: रोमांचक मैच में गुजरात की 7 रन से जीत, लखनऊ ने हाथ में आया मैच गंवाया

LSG v GT: गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को 136 रनों का लक्ष्य दिया था.

Updated
IPL 2024
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया मैच बेहद रोमांचक रहा. आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले में गुजरात की 7 रनों से जीत हुई. इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस के 8 अंक हो गए हैं.

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को 136 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे टीम हासिल करने में नाकाम रही. दोनों ही तरफ से कप्तानों की शानदार पारी देखने को मिली. हार्दिक ने गुजरात के लिए 66 रन बनाए को केएल राहुल ने लखनऊ के लिए 68 रनों की पारी खेली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिरी ओवर का रोमांच, गिरे 4 विकेट

छोटा लक्ष्य होने के बावजूद मैच में रोमांच की कोई कमी नहीं रही. मैच आखिरी ओवर तक चला. लखनऊ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी. पहली गेंद पर 2 रन आने के बाद अगली 2 गेंदों पर मोहित शर्मा ने केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस को आउट कर दिया.

20वें ओवर की चौथी गेंद पर आयुष बदोनी रनआउट हो गए. इसकी ही अगली गेंद पर दीपक हुड्डा भी रनआउट हो गए.

लखनऊ की पारी, केएल राहुल अंत तक रहे मौजूद

136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन बाद में रन गति धीमी पड़ गई. पहले विकेट के लिए काइल मेयर्स और केएल राहुल के बीच 55 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन यहां मेयर्स राशिद खान की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद क्रूणाल पांड्या और राहुल ने मिलकर टीम का स्कोर 106 रन तक पहुंचाया, लेकिन यहां क्रूणाल साथ छोड़ गए. इसके बाद निकोलस पूरण भी 1 ही रन बनाकर तुरंत आउट हो गए.

गुजरात ने दिया था 136 रनों का लक्ष्य

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन टीम की शुरुआत उम्मीदों के अनुकूल नहीं रही. शुभमन गिल दूसरे ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए. हालांकि, इसके बाद ऋद्धिमान साहा और कप्तान हार्दिक पांड्या के बीच दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी हुई.

खास बात ये रही कि हार्दिक ने आज बल्लेबाजी में खुद को प्रोमोट किया और तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए.

साहा 37 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हो गए. चौथे नंबर पर आए अभिनव मनोहर सिर्फ 3 रनों का योगदान दे पाए. इसके बाद विजय शंकर आए, उन्होंने भी बल्ले से सिर्फ 10 रनों का ही योगदान दिया. हार्दिक पांड्या ने एक छोर संभाले रखा और अंत में कुछ बड़े शॉट्स लगाए. उन्होंने 50 गेदों में 66 रनों की पारी खेली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिरी ओवर में रन गति बढ़ाने के प्रयास में हार्दिक पांड्या आउट हो गए. लखनऊ को ये मैच जीतने के लिए अब 136 रनों की जरूरत है. गुजरात टाइटंस फिलहाल 6 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×