ADVERTISEMENTREMOVE AD

CSK Vs KKR:IPL 2021 जीतने के बाद धोनी ने जो कहा है वो नए कप्तानों के लिए सबक है

KKR के कप्तान इयोन मोर्गन बोले-हारे लेकिन टीम के संघर्ष पर गर्व है

Updated
IPL 2024
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 21) में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल मैच में 27 रन से हराकर चौथी बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया.

मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी पोस्ट प्रेजेंटेशन सेरिमनी के लिए आए और उन्होंने ऐलान किया कि "अभी मैंने खेलना छोड़ा नहीं है" तो दूसरी ओर हार के बाद मॉर्गन ने अपनी टीम के सकारात्मक पहलू गिनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"हमें तय करना होगा कि CSK के लिए क्या अच्छा"

धोनी ने अपना चौथा आईपीएल जीतने के बाद मेजबान ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "हमें यह तय करना होगा कि सीएसके के लिए क्या अच्छा है, आप जानते हैं. ये मेरे टॉप तीन या चार में होने के बारे में नहीं है. ये एक मजबूत टीम बनाने और यह सुनिश्चित करने के बारे में है कि फ्रैंचाइज़ी को सच में नुकसान न हो, क्योंकि यहां एक नीलामी होगी जिसमें आपको अगले दस सालों के लिए एक टीम बनानी होगी."

धोनी ने कहा, "क्रिकेटर के रूप में, मुझे लगता है कि 20 मिनट अधिकतम है, जिसके लिए हम एकाग्रता रख सकते हैं. मुझे लगता है कि हमारे प्रैक्टिस सेशन सच में अच्छे रहे हैं और यहीं पर हमने खिलाड़ियों के साथ बहुत अच्छी तरह से बात किया है."

0
हर फाइनल खास होता है, लेकिन साथ ही, अगर आप आंकड़ों को देखना शुरू करते हैं, तो आप कह सकते हैं कि हम फाइनल में सबसे ज्यादा हारने वाली टीम हैं, और ये एक सच्चाई है.

हर्षा भोगले ने सीएसके के कप्तान से उनके भविष्य को लेकर सवाल पूछा तो धोनी ने चुटीली प्रतिक्रिया देते हुए कहा: "ठीक है, मैंने अभी खेलना नहीं छोड़ा है." यह आश्वासन मिला कि सीएसके के कप्तान आईपीएल 2022 में एक और साल के लिए वापसी करेंगे.

फैंस को शुक्रिया

धोनी आईपीएल का खिताब जीतने के बाद अपने चाहने वालों को और सीएसके के सपोर्टर्स को बिल्कुल नहीं भूले. उन्होंने कहा कि चाहे आप भारत में खेले या यूएई में या फिर अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया में ही क्यों ना खेलें, चेन्नई के सपोर्टर हर जगह पहुंच जाते हैं.

दुबई के मैदान में भी फैंस की भारी मौजूदगी पर धोनी ने कहा

मैदान को देखकर लगता है कि आप यूएई में नहीं बल्कि चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में है. इसके बाद उन्होंने सभी को सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मॉर्गन ने गिनाए सकारात्मक पहलू

हार के बाद नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने अपनी टीम के आईपीएल उपविजेता के रूप में अपने टूर्नामेंट को समाप्त करने के बाद सकारात्मक पहलू गिनाए. वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल केकेआर की बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हैं और उन्हें टीम के दिखाए के कैरेक्टर और लड़ाई पर बेहद गर्व है.

193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए, शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने 51 और 50 रन बनाए. 11वें ओवर में बिना किसी नुकसान के 91 रन से केकेआर 17वें ओवर में 8 विकेट पर 125 रन पर सिमट गया.

मॉर्गन ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, "हमने जो लड़ाई दिखाई है, उस पर हमें बेहद गर्व है. कैरेक्टर और लड़ाई ट्रेडमार्क है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मॉर्गन ने कहा, "खिलाड़ियों ने अविश्वसनीय रूप से कड़ी मेहनत की और प्रदर्शन किया. अय्यर और गिल ने शानदार प्रदर्शन किया है. वेंटेकेश इस मंच पर नए हैं, लेकिन वे हमारी बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हैं. दुर्भाग्य से राहुल त्रिपाठी को चोट आ गई और उन्हें साथ छोड़ना पड़ा."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें