ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2023: क्लासेन की शानदार पारी, हैदराबाद ने लखनऊ को दिया 183 रन का लक्ष्य

IPL 2023 LSG vs SRH: अंक तालिका में 8 अंक के साथ नौवें स्थान पर है सनराइजर्स हैदराबाद

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईपीएल (IPL 2023) का 58वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में घरेलू टीम सनराजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) के बीच खेला जा रहा है. हेनरिक क्लासेन की शानदार पारी के बदौलत हैदराबाद ने लखनऊ को 183 रन का लक्ष्य दिया.

लखनऊ को इस मैच को जीतने के लिए 183 रन बनाना होगा. सनराइजर्स हैदराबाद की शुरूआत अच्छी नहीं रही. तीसरे ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि अनोलप्रीत सिंह ने 27 गेंदों में 36 रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सनराइजर्स हैदराबाद ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर कुल 182 रन का स्कोर खड़ा किया. लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. हैदराबाद को अच्छी साझेदारी करने का कोई भी मौका नहीं दिया.

शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि हैदराबाद की टीम 150 रन का आंकड़ा नहीं छू पाएगी, लेकिन हेनरिक क्लासेन की 47 रन की पारी ने हैदराबाद को स्कोर बोर्ड पर 182 रन तक पहुंचने में मदद की.
IPL 2023 LSG vs SRH: अंक तालिका में 8 अंक के साथ नौवें स्थान पर है सनराइजर्स हैदराबाद

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हेनरिक क्लासेन ने 29 गेंदों 47 रन बनाया.

(फोटो- IPL)

हेनरिक क्लासेन ने अपने टीम हैदराबाद के लिए 29 गेंदों में 47 रन की पारी खेली. उनका विकेट आवेश खान ने लिया. अनमोलप्रीत सिंह ने 27 गेंदों में 36 रन बनाए. कप्तान एडेन मार्क्रम ने 28 रन की पारी खेली. अंत में अब्दुल समद नेताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 25 गेंदों में 37 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने चार छक्के भी लगाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×