ADVERTISEMENTREMOVE AD

MI ने RCB को 6 विकेट से हराया, सूर्या की आंधी में बौना साबित हुआ 200 का लक्ष्य

MI vs RCB IPL 2023 | इस मैच में जीत के साथ मुंबई इंडियंस अंक तालिका में आठवें से सीधा तीसरे नंबर पर आ गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL 2023 का 54वां मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई की 6 विकेट से जीत हुई.

बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे सूर्यकुमार यादव और नेहाल वढ़ेरा की ताबड़तोड़ बैटिंग की बदौलत मुंबई ने 16.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस मैच में जीत के साथ मुंबई इंडियंस अंक तालिका में आठवें से सीधा तीसरे नंबर पर आ गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूर्यकुमार यादव के तूफान से जीता मुंबई

पिछले कई मुकाबलों से अपने फॉर्म को लेकर जूझ रहे रोहित शर्मा इस मैच में भी फीके रहे. मुंबई इंडियंस 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो कप्तान रोहित शर्मा से लंबी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए.

हालांकि, रोहित शर्मा के अलावा मुंबई के टॉप ऑर्डर के बाकी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. ईशान किशन ने सिर्फ 21 गेंदों में 42 रन बनाए तो दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव और नेहाल वढ़ेरा ने बल्ले से कोई कसर नहीं छोड़ी.

बीच के ओवरों में दोनों ने ताबड़तोड़ बैटिंग करके मुंबई के लिए रन चेज को आसान बना दिया. सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में अपने IPL करियर के 100 छक्के भी पूरे कर लिए. उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली.

बैंगलोर ने दिया था 200 रनों का लक्ष्य

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. मुंबई की शुरुआती सफलताएं भी मिल गईं, लेकिन फिर फैफ डु प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने अपने पांव ऐसे जमाए कि मुंबई के लिए मुश्किलें खड़ी होनी शुरू हो गईं.

विराट कोहली पहले ही ओवर में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. बैंगलोर को 16 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा जब अनुज रावत सिर्फ 6 रन बनाकर लौट गए. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस के बीच 120 रनों की साझेदारी हुई.

फाफ ने 41 गेंदों में 65 रन बनाए, तो मैक्सवेल ने सिर्फ 33 गेंदों में 68 रन ठोक दिए. वे इस पारी में बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिपाल लोमरोर आज कुछ खास नहीं कर पाए. उनके बल्ले से सिर्फ एक रन निकला. हालांकि दिनेश कार्तिक ने अंत में कुछ अच्छे शॉर्ट्स लगाए. उनके बल्ले से 18 गेंदों में 30 रन निकले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×