ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेविड वार्नर से SRH का मोहभंग, पहले कप्तानी फिर टीम, अब फ्रेंचाइजी से भी बाहर?

SRH vs RR का मैच वार्नर ने होटल में ही बैठकर देखा और वो स्टेडियम नहीं आए.

Updated
IPL 2024
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

IPL में सन राइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए 4,000 से ज्यादा रन बनाने वाले और फ्रेंचाइजी को अपनी कप्तानी में एकलौती आईपीएल ट्रॉफी दिलाने वाले डेविड वार्नर (David Warner) का ऑरेंज जर्सी के साथ सफर अब खत्म होता नजर आ रहा है.

27 सितंबर को हैदराबाद और राजस्थान (SRH vs RR) के बीच मैच में डेविड वॉर्नर हैदराबाद की टीम का हिस्सा नहीं थे.

इतना ही नहीं वार्नर ने मैच भी होटल में ही बैठकर देखा और वो स्टेडियम नहीं आए. इसके बाद सवाल उठा वार्नर किस वजह से स्टेडियम में नहीं हैं ?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमाम क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स इसका जवाब तलाश ही रहे थे कि इंस्टाग्राम पर डेविड वार्नर के एक रिप्लाई ने तस्वीर कुछ हद साफ कर दी.

वार्नर का IPL-21 का सफर खत्म हुआ

डेविड वॉर्नर को राजस्थान के खिलाफ मैच में ना देख कर सोशल मीडिया पर फैंस ने तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं प्रकट कीं. एक फैन ने इंस्टग्राम पर लिखा कि "थोड़ा समय ले लीजिए लेकिन शानदार वापसी कीजिए"

इस मैसेज के रिप्लाई में डेविड वॉर्नर ने जो लिखा वो हैरान करने वाला था, "दुर्भाग्यपूर्ण! लेकिन अब ये नहीं होगा, आप सपोर्ट करते रहिए."
SRH vs RR का मैच वार्नर ने होटल में ही बैठकर देखा और वो स्टेडियम नहीं आए.

इस रिप्लाई के बाद यह माना जाने लगा कि डेविड वॉर्नर इस सीजन का आईपीएल सफर खत्म हो चुका है. उनकी जगह इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय टीम में शामिल किए गए थे.

0

फ्रेंचाइजी से भी जाने की आशंका

मैच के बाद SRH के कोच ट्रेवर बेलिस मीडिया से बात करने आए. डेविड वॉर्नर के SRH के साथ आगे के सफर को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा

"इस पर फैसला भविष्य में किया जाएगा कि वह फ्रेंचाइजी के साथ रहते हैं या नहीं. मेगा ऑक्शन से पहले ये अंतिम साल है, इसपर अगले साल ऑक्शन के बाद ही कुछ तय होगा."

इससे इतना तो स्पष्ट है कि SRH डेविड वार्नर को अगले साल रिटेन करने के मूड में नहीं है.

डेविड वॉर्नर का टीम में चयन ना होने के सवाल पर कोच ने कहा, हम यहां से फाइनल तक नहीं पहुंच सकते इसीलिए हमने तय किया है कि टीम में नौजवान खिलाड़ियों को मौका दिया जाए."

लेकिन फिर सवाल ये है कि जेसन रॉय ही डेविड वार्नर की जगह क्यों आए ?

जेसन रॉय 2017 और 18 में गुजरात लायंस और दिल्ली कैपिटल के लिए खेल चुके हैं उनका परफॉर्मेंस भी बहुत खास नहीं रहा है. उनके आईपीएल में महज 179 रन हैं जबकि डेविड वार्नर 5,000 से ज्यादा आईपीएल रन बना चुके हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये सीजन डेविड वार्नर का नहीं रहा

यह सीजन डेविड वॉर्नर और एसआरएच दोनों के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं रहा. यह सीजन डेविड वॉर्नर का अब तक का सबसे खराब सीजन रहा है जिसमें उन्होंने आठ मैचों में सिर्फ 195 रन बनाए हैं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 107.73 है जबकि एवरेज लगभग 24 का.

इस सीजन के पहले भाग में डेविड वार्नर से कप्तानी भी छीन ली गई और उनकी जगह केन विल्लिमसन को टीम का कप्तान बनाया गया.

कप्तानी जाने के बाद वार्नर टीम से ड्राप कर दिए गए. भाग 2 में उनकी फिर वापसी हुई लेकिन राजथान के खिलाफ मैच में उन्हें फिर बाहर बैठा दिया गया. अब वार्नर के फ्रेंचाइजी से भी बेदखल होने के पूरे आसार हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वार्नर हैदराबद के लिए क्यों खास हैं?

  • SRH की टीम इस बात को नहीं भुला सकती कि उन्हें एकलौती आईपीएल ट्रॉफी 2016 में वार्नर की कप्तानी में ही मिली है.

  • डेविड वार्नर 2015, 2017 और 2019 में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल करने वाले बल्लेबाज थे.

  • उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 95 मैचों में 49.56 के शानदार औसत से 4,014 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 142 से ऊपर का रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×