CEED Result 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), बॉम्बे आज, 8 मार्च को कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिज़ाइन (CEED) 2022 का परिणाम जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ceed.iitb के माध्यम से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
CEED 2022 स्कोरकार्ड को उम्मीदवार पोर्टल से 12 मार्च से डाउनलोड कर सकेंगे. स्कोरकार्ड CEED परिणाम 2022 की घोषणा की तारीख से एक वर्ष की अवधि के लिए वैध है. CEED 2022 परीक्षा 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक आयोजित की गई थी, वहीं आंसर की 26 जनवरी को जारी की गई थी.
CEED 2022 result: ऐसे चेक करें परिणाम
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ceed.iitb.ac.in पर जाएं.
दिये गए लिंक CEED 2022 result पर क्लिक करें.
नया पेज खुलेगा, यहां आपको अपना ईमेल आईडी, पासवर्ड एंटर करना होगा.
इसके बाद login बटन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद स्क्रीन पर आपका CEED result 2022 आ जाएगा.
CEED 2022 result: सीईईडी क्या है?
CEED परीक्षा के माध्यम से IISc बैंगलोर, IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT गुवाहाटी, IIT हैदराबाद, IIT कानपुर, IIT रुड़की और IIITDM जबलपुर में मास्टर ऑफ डिजाइन (MDes) कार्यक्रमों में प्रवेश मिलता है जबकि कई IIT और डिजाइन स्कूलों में पीएचडी कार्यक्रम में भी इस परीक्षा के माध्यम से प्रवेश मिलता है. CEED 2022 स्कोर परिणाम घोषित होने की तारीख से एक साल की अवधि के लिए वैध होता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)