रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में वैकेंसी निकली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के पद पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी, बल्कि सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों को चुना जाएगा.
नोटिफिकेशन के मुताबिक DRDO जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के 4 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू आयोजित करेगा. चयनित उम्मीदवारों को 31000 रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड मिलेगा. इसके अलावा DRDO के नियमों के मुताबिक HRA भी देय होगा.
महत्वपूर्ण तारीखें
- इंटरव्यू की तारीख: 06 अगस्त, 2020
- इंटरव्यू का समय: सुबह 09: 00 बजे से
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए 28 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के मुताबिक अधिकतम आयु में छूट मिलेगी.
आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदक को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की आधिकारिक वेबसाइट https://drdo.gov.in/ पर जाना होगा और नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन पत्र को भरना होगा. नोटिफिकेशन में मांगे गए सभी दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू के लिए निर्धारित पते पर पहुंचना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)