इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को दिया था, वह अपना स्कोर कार्ड विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर चेक कर सकते हैं. स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म-तिथि की जानकारी होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हम इस खबर में स्कोर कार्ड डाउनलोड करने का तरीका और डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करा रहे हैं.
IBPS PO/MT Mains Score Card 2020: ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें.
- होम पेज पर दिये गये स्कोर कार्ड के लिए पर क्लिक करें.
- जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा आपको फिर से स्कोर कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद नये पेज पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म-तिथि के जरिए लॉगिन कर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करें.
IBPS PO/MT Mains Score Card: इस तारीख तक ही कर सकते हैं चेक
आईबीपीएस पीओ रिजल्ट या स्कोर कार्ड देखने के लिए उम्मीदवार ibps.in पर 31 मार्च 2020 से पहले विजिट कर सकते हैं. जो उम्मीदवार आईबीपीएस मेन्स परीक्षा में सफल हुए हैं. उन्हें अब इंटरव्यू में भाग लेना होगा. इंटरव्यू के संबंध में जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द उपलब्ध कराई जाएगी.
आईबीपीएस स्कोर कार्ड देखने का डायरेक्ट लिंक -IBPS score card.
मेन्स परीक्षा 30 नवंबर 2010 को आयोजित की गई थी. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए आईबीपीएस PO के कुल 4,336 पदों को भरेगा. नई भर्तियों के लिए माना जा रहा है कि IBPS PO 2020 नोटिफिकेशन जुलाई-अगस्त के बीच आ सकता है. बीते साल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 7 अगस्त को जारी किया गया था. वहीं प्रीलिम्स परीक्षा को 12,13,19 और 20 अक्टूबर को आयोजित किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)