IBPS SO Prelims Result 2023 declared: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्रिलिम्स (SO Prelims Result 2024) के लिए आयोजित हुई परीक्षा का रिजल्ट आज यानी मंगलवार, 16 जनवरी 2024 को जारी कर दिया हैं. जो उम्मीदवार आइबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर चेक कर सकते हैं.
Specialist Officer Prelims परीक्षा का आयोजन 30 और 31 दिसंबर 2023 को किया गया था. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 1402 पदों को भरा जाएगा. इस रिजल्ट को उम्मीदवार 16 से 24 जनवरी, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट पर नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर चेक कर पाएंगे.
IBPS SO Prelims Result 2024: रिजल्ट ऐसे करें चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर जाए.
अब होमपेज पर ईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जहां पंजीकरण नंबर व पासवर्ड दर्ज करें.
आपका आईबीपीएस एसओ परिणाम 2023 स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.
IBPS SO Prelims Result 2024, उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर क्लिक कर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बता दें कि आइबीपीएस ने नेशनल बैंकों में आइटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, राजभाषा अधिकारी, लॉ ऑफिसर, एचआर/पर्सोनेल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर के कुल 1402 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 1 अगस्त 2023 को जारी की थी और आवेदन प्रक्रिया 21 अगस्त तक चली थी.
इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा 30 व 31 दिसंबर को आयोजित की गई थी, जिसके नतीजे आज 16 जनवरी को घोषित किये गए है. इसके बाद अब मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2024 को किया जाना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)