ICG Recruitment 2023: इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक के पदों पर भर्ती निकली हैं, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 6 फरवरी 2023 से शुरू हो चुकी हैं. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वें आधिकारिक वेबसाइट Joinindiancoastguard.cdac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इंडियन कोस्ट गार्ड की इस भर्ती के तहत जीडी और डोमेस्टिक ब्रांच के खाली पड़े 255 पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 16 फरवरी है.
वैकेंसी डिटेल
इंडियन कोस्ट गार्ड में निकली भर्ती के तहत नाविक के जनरल यूटी 225 पद पर भर्ती होनी है. इसके साथ ही नाविक के ही डोमेस्टिक ब्रांच के रिक्त 30 पदों पर भर्ती किया जाएगा. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 22 वर्ष के रखी गई है.
शैक्षणिक योग्यता
इंडियन कोस्ट गार्ड की तरफ से नाविक जीडी और नाविक डीबी दोनों पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है. नोटिफिकेशन के मुताबिक नाविक जीडी पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं फिजिक्स और मैथ्स विषय से पास हो. वहीं नाविक डोमेस्टिक ब्रांच पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास की हो.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑल इंडिया लेवल पर मेरिट तैयार की जाएगी. जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. मेरिट चार चरणों की परीक्षा के आधार पर तैयार की जाएगी.
आवेदन शुल्क
इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को 300 रुपये का आवेदन देना होगा. जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)