India Post GDS Result 2021: भारतीय डाक विभाग ने बिहार ग्रामीण डाक सेवा और महाराष्ट्र ग्रामीण डाक सेवा भर्ती परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार डाक विभाग की इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर चेक कर सकते हैं.
भारतीय डाक विभाग ने बिहार सर्कल में जीडीएस के 1940 पद और महाराष्ट्र सर्कल में जीडीएस के 2428 पदों पर भर्तियां के लिए आवेदन मांगे थे. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 अप्रैल 2021 से 14 जुलाई 2021 को समाप्त हुई थी. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
India Post GDS Result 2021: ऐसे करें चेक
भारतीय डाक की आधिकारिक साइट appost.in पर जाएं.
रिजल्ट सेक्शन में उपलब्ध बिहार और महाराष्ट्र सर्कल रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
एक नई पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी.
फाइल डाउनलोड हो जाने के बाद उसे ओपन करें और रिजल्ट चेक करें.
आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी लेकर अपने पास रख लें.
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन 10वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट के माध्यम से किया जाएगा. उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार को कोई अतिरिक्त लाभी नहीं दिया जाएगा. इस भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.
पश्चिम बंगाल, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड और दिल्ली सर्कल का जीडीएस भर्ती 2021 रिजल्ट अभी प्रोसेस में हैं इन सभी सर्कल का रिजल्ट आने वाले दिनों में घोषित किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)