कोरोना वायरस के चलते संघ लोक सेवा आयोग और स्टाफ सेलेक्शन कमीशन को अपने कई एंट्रेंस एग्जाम स्थगित करने पड़े थे. जिसकों लेकर अपडेट है कि यूपीएससी और एसएससी अगले सप्ताह अपनी पेंडिंग परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर सकती हैं. बता दें देश भर में यूपीएससी और एसएससी के एंट्रेंस एग्जाम देने वाले लाखों उम्मीदवार लंबे समय से एग्जाम की नई तारीखों का इंतजार कर रहे हैं.
यूपीएससी ने हाल ही में नोटिस जारी करके जानकारी दी थी कि सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए तारीखों की घोषणा 5 जून को की जाएगी. वहीं, एसएससी का कहना है कि वे 1 जून को हालात का जायजा लेने के बाद परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा करेगा. इन दोनों आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में हर साल करीब 25 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल होते हैं.
UPSC ने इन परीक्षाओं को किया था स्थगित
- UPSC की सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 2020.
- सिविल सेवा की मुख्य 2019 परीक्षा.
- UPSC ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस / इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस एग्जाम, 2020 के लिए अधिसूचना को भी टाल दिया था.
- इसके अलावा भी कई अहम एग्जाम को स्थगित किया गया है.
SSC ने इन एग्जाम को कर चुका स्थगित
- जूनियर इंजीनियरिंग (पेपर-1) एग्जामिनेशन.
- स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी एग्जाम.
- कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम के स्किल टेस्ट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)