MP SET 2023 Admit Card: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2023 के लिए ए़डमिट कार्ड जारी कर दिये हैं. जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल होना हैं वें ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
27 अगस्त को होगी परीक्षा
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूजर आईडी, पासवर्ड और एप्लिकेशन नंबर सहित अन्य डिटेल की जरूरत पड़ेगी. एडमिट कार्ड के बिना किसी भी अभ्यार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. राज्य पात्रता परीक्षा का आयोजन 27 अगस्त 2023 को किया जाएगा. परीक्षा दोपहर 12 बजे से 3.05 बजे तक, एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.
MP SET 2023 Admit Card Out: ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
पर्सनल डिटेल्स दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.
एमपी एसईटी एडमिट कार्ड सामने होगा.
एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद स्टूडेंट्स पर्सनल डिटेल्स जैसे (नाम, पिता का नाम, जन्म-तिथि) आदि चेक कर लें. अगर इसमें कोई गलती है तो तुरंत आयोग से संपर्क करके ठीक करवा लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)