Allahabad High Court Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया हैं. जिन उम्मीदवारों ने एनटीए स्टेनोग्राफर, ग्रुप सी, ग्रुप डी और ड्राइवर परीक्षा के लिए अप्लाई किया हैं, वें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in के माध्यम से परीक्षा की तारीख चेक कर सकते हैं.
एनटीए द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार इलाहाबाद हाईकोर्ट की विभिन्न भर्ती परीक्षा का आयोजन 10, 11, 17 और 18 दिसंबर 2022 को किया जाएगा. परीक्षा एक शिफ्ट में शाम 3 बजे से 4.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी.
इलाहाबाद हाईकोर्ट की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 3932 पद भरे जाएंगे. इममें से 1186 पद स्टेनोग्राफर ग्रेड III के, 1021 पद ग्रुप सी क्लरिकल कैडर के, 26 पद ड्राइवर (कैटेगरी सी ग्रेड IV) के और 1699 पद ग्रुप डी कैडर के हैं.
इन भर्तियों के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ओएमआर शीट पर ऑफलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. ये एग्जाम अलग-अलग तारीख और शिफ्ट में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित होंगी. लिखित परीक्षा के बाद हिंदी और इंग्लिश का कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट, हिंदी और इंग्लिश का स्टेनोग्राफी टेस्ट और टेक्निकल ड्राइविंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा.
Allahabad High Court Exam Date: परीक्षा डेट
ड्राइवर, ग्रेड IV- 10 दिसंबर 2022 को होगी परीक्षा
स्टेनोग्राफर, ग्रेड III- 11 दिसंबर 2022 को होगी परीक्षा
ग्रुप डी पोस्ट- 17 दिसंबर 2022 को होगी परीक्षा
ग्रुप सी पोस्ट- 18 दिसंबर 2022 को होगी परीक्षा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)