ONGC Recruitment 2022: ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन ऑफ इंडिया (ONGC) ने नॉन-एग्जिक्यूटिव के 922 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शनिवार, 7 मई से शुरू हो चुकी है जो 28 मई तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.ongcindia.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार को सलाह दी जाती है आवेदन करने से पहले एक बार भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.
ONGC Recruitment 2022: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.ongcindia.com पर जाएं.
होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करने के बाद आवेदन वाले लिंक पर क्लिक करें.
अप्लिकेशन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें
फिर फॉर्म जमा करें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
आगे इस्तेमाल के लिए आवेदन की हार्ड कॉपी लेकर अपने पास रख लें.
ONGC Recruitment 2022: पात्रता मानदंड
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे शेयर किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के जरिए शैक्षणिक योग्यता, सलेक्शन प्रोसेस और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं.
ONGC Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / भूतपूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है.
ONGC Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के जरिए किया जाएग. इसके बाद पीएसटी/ पीईटी/ स्कीस टेस्ट आयोजित की जाएगी. वहीं, आवश्यकतानुसार, टाइपिंग परीक्षा भी आयोजित की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)