RPSC Rajasthan Senior Teacher Recruitment 2022: राजस्थान संघ लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सीनियर टीचर II भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से अलग-अलग विषयों के शिक्षकों के 417 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा.
RPSC Recruitment: वैकेंसी डिटेल
संस्कृत - 91 पद
अंग्रेंजी - 21 पद
हिंदी - 56 पद
सामाजिक विज्ञान - 120 पद
गणित - 47 पद
विज्ञान - 82 पद
RPSC Teacher Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 23 मई 2022.
आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि- 21 जून 2022.
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 21 जून 2022.
राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं हुई.
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से संबंधित विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा नेशनल काउंसिंल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) से मान्यता प्राप्त संस्थान से एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा हिंदी की देवनागरी और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए. अधिक डिटेल के लिए नोटिफिकेशन देख सकते है.
आयु सीमा
योग्य उम्मीदवारों की उम्र 01 जुलाई 2022 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है, जिसके लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते है.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.
ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.
एससी व एसटी वर्ग के आवेदक को 150 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.
आवेदन शुल्क का भुगतान राजस्थान ई मित्रा पोर्टल या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.
RPSC Senior Teacher Recruitment 2022: ऐसे करे आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए RPSC Online पर क्लिक करें.
मेल आईडी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)