SBI Pharmacist Result 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने फार्मासिस्ट पद के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट एसबीआई आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी किया गया है.
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थें, वे जरूरी डिटेल दर्ज कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है. यह भर्ती प्रक्रिया आंध्र प्रदेश, असम, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और अन्य सर्किलों के लिए शुरू हुई थी. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.
SBI Result 2021: रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट-sbi.co.in पर जाएं.
अब करियर टैब पर क्लिक करें.
इसके बाद, उम्मीदवारों को करंट ओपनिंग टैब पर क्लिक करना होगा.
उम्मीदवारों को अब उस अधिसूचना पर क्लिक करना होगा जहां लिखा हो, "लिपिक संवर्ग में फार्मासिस्ट की भर्ती (अंतिम परिणाम घोषित)"
एक नया पीडीएफ खुलेगा.
पीडीएफ में उम्मीदवारों के एसएसआर नंबर, एप्लाइड स्टेट, रीजन नंबर और रोल नंबर शामिल होंगे.
उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ की एक प्रति अपने पास लेकर रख सकते है.
उम्मीदवारों इस भर्ती के संबध में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. जिन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है, उनकी कुल संख्या 67 है. पदों के लिए भर्ती अधिसूचना 13 अप्रैल, 2021 को जारी की गई थी.
भारतीय स्टेट बैंक ने लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर परिणाम जारी किया है. फार्मासिस्ट के पद के लिए लिखित परीक्षा 13 सितंबर, 2021 को आयोजित की गई थी. इसके बाद, एसबीआई द्वारा 24 और 25 नवंबर, 2021 को पद के लिए साक्षात्कार आयोजित किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)