SSC CGL Tier-I final Answer key 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (टियर-1) 2020 की फाइनल आंसर की CGL Tier-I final Answer key 2020 जारी कर दी है.
परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार प्रश्न के साथ आंसर की की जांच एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर कर सकते हैं. सीजीएल टियर- I परीक्षा 2020, 13 अगस्त, 2021 से 24 अगस्त, 2021 तक कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी.
SSC CGLE का रिजल्ट 26 नवंबर, 2021 को घोषित किया गया था. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे फाइनल आंसर की के साथ अपने संबंधित प्रश्न पत्र का प्रिंट आउट ले लें. यह सुविधा उम्मीदवारों के लिए 7 जनवरी, 2022 (शाम 6 बजे) तक उपलब्ध रहेगी.
Final answer key of SSC CGL Tier-I 2020: ऐसे करें चेक
एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (टियर- I) 2020: प्रश्न पत्र के साथ अंतिम उत्तर कुंजी अपलोड करना”.
फाइनल आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी.
आंसर की चेक करें और डाउनलोड करें.
आंसर की का प्रिंट आउट ले लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)